अपनी कुर्सी बचाने हर हफ्ते रिचार्ज कराने सूटकेस लेकर दिल्ली जाते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

अपनी कुर्सी बचाने हर हफ्ते रिचार्ज कराने सूटकेस लेकर दिल्ली जाते हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

जीतू पटवारी ने कहा “केंद्र व राज्य में डकैती का चल रहा “डबल-इंजन” 

कुर्सी का सता रहा डर, इसलिए बिगड़ गया उनका मानसिक संतुलन, दे रहे उटपटांग बयान

  (माय सीक्रेट न्यूज़ डॉट कॉम) 

भोपाल। (विशेष संवाददाता)।  मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उटपटांग बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान दिमागी संतुलन खो चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट करके कहा था कि “कांग्रेसी आती है तो गुंडे बदमाश और भ्रष्टाचारी बढ़ जाते हैं, मैं डंडा लेकर इन लोगों को ठीक कर दूंगा”। पटवारी ने शिवराज पर तंज कसते हुए कहा कि असली बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान की कुर्सी डगमग हो रही हैं। कभी भी हाई कमान शिवराज को फोन कर इस्तीफा मांग सकते हैं। इसलिए उनका मानसिक संतुलित बिगड़ा हुआ है और वे आए दिन उटपटांग बयान दे रहे हैं। वह..”हर हफ्ते दिल्ली जाकर हफ्ते हफ्ते भर के लिए अपनी कुर्सी बचाने का रिचार्ज करा रहे हैं। इस रिचार्ज के बदले में जनता की गाढ़ी कमाई से भरा सूटकेस दिल्ली में बैठे आकाओं को सौंप आते हैं। मुख्यमंत्री चौहान जब तक रिचार्ज कराते रहेंगे, तभी तक कुर्सी बचेगी।

आपके ‘सुशासन’ में अपराध के आंकड़े कितने हैं?

पटवारी ने कहा कि माफियाओं को जमीन में गाड़ने के बयान से लेकर आज तक, आपके ‘सुशासन’ में अपराध के आंकड़े कितने हैं? शिवराज सिंह को आड़े हाथों लेते हुए श्री पटवारी ने कहा कि “झूठे बयान बंद करें, आंकड़ों की पड़ताल करें। पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर मुख्यमंत्री लगातार जनता को भ्रमित कर रहे हैं। शिवराज सिंह कि मध्य प्रदेश में केंद्र सरकार कितनी लूट कर रही रही है।

एससी-एसटी पर हो रहे अत्याचार 

उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य में डकैती का “डबल-इंजन” कब तक जनता की जेब काटेगा? भाजपा के “आर्थिक अत्याचार” से मप्र को कब निजात मिलेगी? पटवारी ने कहा कि अनुसूचित जनजाति यानी आदिवासियों पर अत्याचार में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मध्यप्रदेश देश में नंबर एक बन गया है।आदिवासियों पर अत्याचार की सच्चाई एनसीआरबी के आंकड़ों से भी जाहिर हो चुकी है। शिवराज सिंह इस पर कुछ नहीं बोलते हैं। आप बार-बार झूठे दावे कर, बेकसूर जनता से तालियां बजवाते हैं। जनता आने वाले उपचुनाव में बीजेपी को 4-0 से हराकर शिवराज सिंह चौहान की तबीयत हरी कर देगी।

लेटेस्ट खबरें