एफ सेलून लाइफ स्टाइल को बनाए “हाई एंड लक्ज़री”

विश्व स्तरीय सौंदर्य की मिलेगी सुविधाएं, बाउटी मेकओवर का उठाएं लुत्फ- दुनिया के 193 देशों में फैला है फेशन टीवी का नेटवर्क

भोपाल (bhopal)। भोपाल सिटी भी दुनिया के बढ़ते फैशन और उसके लाइफ स्टाइल के साथ कदम से कदम मिला रहा है। यहाँ की यंग जनरेशन दुनिया में अपने स्टाइल को नंबर -1 पर लाने की अभिलाषा रखता है। उनके इस हौंसले को और अधिक बढ़ाने के लिए अब आपके साथ रहेगा एफ सैलून। जो न केवल आपकी लाइफस्टाइल को बदल देगा, बल्कि मन को भी प्रफुल्लित करेगा। इस प्रकार की अंतरराष्ट्रीय मानकीकृत “हाई एंड लक्ज़री” की फेशन हेयर स्टाइल की सुविधा अब झीलों की नगरी भोपाल में भी मिलेगी। हाल ही में आधुनिक तकनीकी से परिपूर्ण ‘एफ सैलून’ ई-4 अरेरा कॉलोनी में लॉन्च हुआ है। सैलून को समकालीन प्रकाश व्यवस्था और भविष्य के साथ स्टाइलिश ढंग से डिजाइन किया गया। इसका लुक ऐसा लगता है जैसे किसी विशिष्ठ मनोरम सौंदर्य स्थल हो। इसके दरवाजे से प्रवेश करते ही आप सराहना किए बिना नहीं रह पाएंगे। भोपाल में यह एफ सैलून ‘फैशन टीवी’ ने लॉन्च किया है। 

भोपाल एक जागरूक और भव्य जीवनशैली वाला एक महान शहर : एमडी श्री खान

एफ सैलून के शुभारंभ अवसर पर ‘फैशन टीवी’ के एमडी काशिफ खान ने कहा कि भोपाल में एफ सैलून के उद्घाटन का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। फैशन टीवी पर हम अपने अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के उच्च मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम देश के हर कोने में एफ सैलून लॉन्च करना चाहते हैं। जिसमें विश्व स्तरीय सौंदर्य सेवाएं मिलेंगी। फैशन टीवी फैशन का पर्याय है। उन्होंने कहा कि भोपाल एक जागरूक और भव्य जीवनशैली वाला महान शहर है। यहाँ के लोग दुनियाभर घूमने जाते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय मानकों से जुड़ते हैं। इस सैलून में बेदाग त्वचा और बेहतरीन बालों के साथ एक्सेसरीज़ करें। वहीं सैलून के फ्रैंचाइजी मालिक नितिन जैन ने कहा कि हम ग्राहकों को बेजोड़ सेवा प्रदान करना चाहते हैं। इसमें स्टाइलिस्ट और हेयर स्पेशलिस्ट का एक अनुभवी सेट है, जो आपके लुक को नया रूप दे सकता है। 

23 वर्षों से आपकी सेवा में समर्पित

एमडी श्री खान ने बताया कि FASHION TV दुनिया का सबसे बड़ा फैशन नेटवर्क है I फैशन और लाइफस्टाइल पर आधारित 24 घंटे के 12 चैनल हैं। यह चैनल 23 वर्षों से लोगों की एफ सैलून के माध्यम से सेवा कर रहा है। यूएचडी 4-के और 8-k 24 घंटे चैनल पूरी दुनिया में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। जिसमें हर हफ्ते 100+ घंटे का नया फैशन और लाइफस्टाइल कंटेंट है। 250 वैश्विक केबल उपग्रहों पर उपलब्ध है। जो 193 देशों में उपस्थिति के साथ 500 मिलियन घरों तक अपनी पकड़ हुए बनाए है। इस चैनल से 50 लाख वेबसाइट प्रति माह हिट होती हैं। Fashion TV ऐप को प्रति माह 500K ग्राहक और 35K इंस्टॉलेशन मिलते हैं। इसके साथ ही Fashion TV youtube चैनल के प्रति माह 90 मिलियन व्यूअरशिप है। फेसबुक पर 4.5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स और प्रति सप्ताह 12 मिलियन व्यू इंस्टाग्राम पर 300K फॉलोअर्स हैं। यह Fashion TV youtube चैनल की सोशल मीडिया पर 24 घंटे देखा जा रहा है।

लेटेस्ट खबरें