गणेश चतुर्थी पर विराजेंगे गणेश जी, सज रही प्रतिमाएं

प्रशासन की गाइड लाइन का करना होगा पालन

(माय सीक्रेट न्यूज़)

भोपाल। गणपति बप्पा मोरिया का इंतजार अब खत्म हो गया है। गणेश चतुर्थी पर राजधानी में शुभ मुहूर्त में गणेश जी की प्रतिमा जगह जगह विराजमान होगी। 1 सप्ताह तक चलने वाले इस आयोजन की तैयारी है पिछले 1 सप्ताह से चल रही थी। अब यह अंतिम चरण में पहुंच गई है। प्रतिमाओं की स्थापना की तैयारियों को लेकर शहर में करीब 1000 से अधिक स्थानों पर पंडाल सजाए जा रहे हैं। कोरोना के मद्देनजर इस बार जिला प्रशासन ने सख्ती बरतने का निर्देश दिया है। गणेश जी की स्थापना से लेकर विसर्जन तक के लिए अलग नियम बनाए गए हैं। 

जिला प्रशासन ने पिछले दिनों हुई शांति समिति की बैठक में सभी को निर्देशित किया है कि कोई भी स्थापना समिति कानूनों का उल्लंघन ना करें इसका विशेष ध्यान रखें। ज्यादातर स्थानों पर छोटी-छोटी प्रतिमाएं विराजमान होगी। इसी के मद्देनजर कई भक्त अपने हाथों से भी गणेश जी की प्रतिमा गढ़ रहे हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए कुछ प्रशिक्षित कलाकार बच्चों को भी मिट्टी के गणेश जी बनाने की ट्रेनिंग दे रहे हैं। रामजी की बगिया महिला ग्रुप के सहयोग से मंदिर में बच्चों को ईकोफ्रेड़ली गणेशजी बनवाने की कार्यशाला आयोजित की गई।  जिसमें 5-13 वर्ष के बच्चों और महिलाओं ने हिस्सा लिया।

सविता बांगड़ ने बताया कि पिछले सात वर्षों से मिट्टी के गणेश जी की प्रतिमाएं बनाने की ट्रेनिंग बच्चों को देकर प्रेरित कर रहे हैं। अब बच्चे अपने हाथों से बनाई गणेश जी की प्रतिमाएं ही स्थापित करते हैं।

लेटेस्ट खबरें