पिछड़ा दलित विकास महासंघ का 2 अक्टूबर को जौनपुर उप्र में होगा राष्ट्रीय सम्मेलन
(माय सीक्रेट न्यूज़ डॉट कॉम)
भोपाल। पिछड़ा दलित विकास महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ददन सिंह यादव ने जारी एक बयान में कहा है कि *”जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी”* की तर्ज पर भारत सरकार को पूरे देश में आरक्षण लागू करना चाहिए। इन्हीं सब बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन होगा।
इसी सम्मेलन में राष्ट्रीय परिदृश्य में हमारी क्या भूमिका हो इसका शंखनाद होगा। इस आयोजन में क्षेत्र के दिग्गज सांसद, विधायक पूर्व विधायक, जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुख समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में संगठन के विस्तार को लेकर प्रशिक्षण शिविर, चिंतन शिविर के अलावा पिछड़ा, दलित, आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए रणनीति पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर आगे की रूपरेखा बनाई जाएगी।
आयोजन के लिए बनाई 21 सदस्यों की समिति
उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देव शरण यादव एवं जिला अध्यक्ष जगन्नाथ यादव जिला उपाध्यक्ष सूर्यकांत मौर्या वाराणसी मंडल के महासचिव अखिलेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानचंद पाल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तेज बहादुर यादव मंडल सचिव जिला पंचायत सदस्य विजय सरोज समेत 21 पदाधिकारियों की आयोजन समिति बनाई गई है। सभी को कार्य और क्षमता के अनुरूप जिम्मेदारी सौंपी गई है।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। Read More