दतिया में मछुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम में मछुआ कृषकों का किया सम्मान
(माय सीक्रेट न्यूज़ डॉट कॉम)
भोपाल। मछुआ कृषक परम्परागत मछली पालन के साथ उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर मछलियों की ऐसी किस्मों का भी उत्पादन करें जिससे अधिक आय हो सके। गृह मंत्री डॉ. मिश्रा शनिवार को मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय मछुआ प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झींगा मछली के उत्पादन से उन्हें दो से तीन गुना अधिक आय प्राप्त हो सकती है। उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछुआ कृषकों का सम्मान भी किया।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि मछुआ कृषक वर्षों से परंपरागत रूप से मछली पालन का व्यवसाय कर रहे है। समय की माँग है कि मछुआ कृषक मछली पालन के क्षेत्र में उन्नत एवं आधुनिक तकनीकी का उपयोग कर ऐसी किस्मों की मछली का उत्पादन करें जिससे अधिक उत्पादन के साथ अधिक आय भी हो सके। गृह मंत्री ने कहा कि जिले में झींगा मछली पालन के लिए अनुकूल वातावरण होने के कारण मछुआ कृषक झींगा मछली का पालन कर चार गुना अधिक आय ले सकेंगे। इसके लिए मछली पालन विभाग द्वारा प्रशिक्षण के माध्यम से तकनीकी ज्ञान के साथ झींगा पालन हेतु हर संभव सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी।
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने गंगासागर प्राथमिक मत्स्योद्योग सहकारी संस्था जिगना के अध्यक्ष श्री मिथुन केवट को मछली पालन हेतु सोमला जलाशय 59.925 हेक्टेयर का पट्टा 10 वर्ष के लिए प्रदाय किया। इसी प्रकार दतिया की श्रीमती राजकुमारी कुशवाहा को बायोफ्लॉक योजना के तहत स्वयं की भूमि पर इकाई स्थापित करने हेतु 90 हजार की राशि अनुदान सहायता के रूप में और ग्राम आसेर निवासी श्रीमती आशा दांगी को इसी योजना में अनुदान सहायता के रूप में 90 हजार रूपये की राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदाय किया।
दो प्रकरणों में मृतकों के परिजनों को 4 – 4 लाख की दी सहायता
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अंतर्गत दो प्रकरणों में मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि प्रदाय की। डॉ. मिश्रा ने तहसील दतिया के ग्राम उद्गंवा निवासी श्री फुल्ले अहिरवार की पत्नी श्रीमती मीरा अहिरवार और ग्राम कुड़राया निवासी श्रीमती मंजू पत्नी जगत सिंह यादव चार- चार लाख रुपए की सहायता राशि के चेक प्रदाय किए।
ग्राम रेड़ा एवं बरगांय में सुनीं समस्यायें
मंत्री डॉ. मिश्रा ने ग्राम रेड़ा में आयोजित चाय की चौपाल कार्यक्रम और ग्राम बरगांय में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर लोगों की समस्याओं को सुना और निराकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ. मिश्रा ने वरिष्ठजनों का शॉल, श्रीफल से सम्मान भी किया।
इस दौरान पूर्व विधायक डॉ. आशाराम अहिरवार और श्री प्रदीप अग्रवाल के साथ श्री विपिन गोस्वामी, श्री प्रशांत ढेंगुला आदि उपस्थित थे।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। Read More