बेरोजगार वकील ने बेंची मूंगफली, इंजीनियर ने चाय व डाॅक्टर ने जूते पाॅलिस की स्टॉल

पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेस ने प्रदेश कार्यालय के बाहर लगाई “मोदी प्रॉपर्टी मेला” प्रदर्शनी

(माय सीक्रेट न्यूज़ डॉट कॉम)

भोपाल। 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को भाजपा ने कोरोना वेक्सीन का टीकाकरण में सहयोग कर मनाया। वहीं मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेशभर में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस मनाया। इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर भारी पुलिस बल तैनात था। 

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग ने विवेक त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्ही वी श्रीनिवास एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर “मोदी प्रॉपर्टी मेला” प्रदर्शनी लगाई। वहीं साथ में बेरोजगार वकील ने मूंगफली की दुकान , बेरोजगार इंजीनियर ने चाय की दुकान , बेरोजगार डाॅक्टर ने जूते पाॅलिस की दुकान और बेरोजगार शिक्षक ने फल और सब्जी की दुकान लगाकर कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

वादा याद दिलाया

विवेक त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा की मोदी सरकार ने जिस तरह से युवाओं से रोजगार देने का वादा किया था, उसी तरह से उन वादों को भूल चुकी है। सरकार में आने से पूर्व मोदी ने कहा था कि सरकार में आएंगे तो हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। वह रोजगार कहां है, यह देश का युवा जानना चाहता है। युवा कांग्रेस ने देश और प्रदेश में मोदी के जन्मदिन पर बेरोजगार दिवस मनाकर मोदी सरकार को अपने वादे याद दिलाने को लेकर प्रदर्शन किया है।

अपने मित्र अडानी-अम्बानी को पहुँचा रहे लाभ

त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने अपने मित्र अडानी-अम्बानी पूँजीपतियों को देश की संपत्ति कौड़ियों के दाम में बेचकर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। मोदी-शाह मिलकर अपने मित्रों को मुनाफा पहुंचाने के लिए देश की जनता पर महंगाई का बोझ बड़ा रहे हैं।

प्रदर्शन में यह थे शामिल

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, युवा कांग्रेस से अनिल मिश्रा, विमल बाथम, वीरेंद्र मिश्रा, नरेंद्र यादव, आकाश चौहान,रोहित राजौरिया, राहुल मंडलोई, रवि परमार, समर्थ समाधिया, भव्य सक्सेना, लकी चौबे, गुलाम, देवेंद्र, सिद्धार्थ झा, विजय साहू, गब्बर वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट खबरें