आदिवासियों को आदिवासी भी नहीं मानती भाजपा, बताती है वनवासी
(माय सीक्रेट न्यूज़)
भोपाल। कांग्रेस पार्टी हमेशा से आदिवासी भाइयों और जनजाति के हितों के लिए काम करती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का 16 साल का शिव-राज इस बात का गवाह है कि किस तरह आदिवासियों को धोखा दिया गया है। आदिवासियों के हितों की पैरवी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को आदिवासी ही नहीं मानती है। वह वनवासी कहती है।
उन्होंने कहा कि भोजन के अधिकार में कांग्रेस की सरकार ने जो मातृत्व लाभ की योजना बनाई थी, भारतीय जनता पार्टी की सरकार उसे भी पूर्णता लागू नहीं कर सकी। आदिवासी क्षेत्रों में कुपोषण 16 साल में समाप्त नहीं हो सका और सरकार आज वहां पर विद्यालय बंद कर शिक्षा का क्षेत्र में अंधेरा फैलाना चाहती है।
आदिवासी फंड के दुरुपयोग की रिपोर्ट बताए विभाग
दिग्विजय ने आदिवासी विभाग से अपेक्षा की कि वह जनयात्रा निकाले जो बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य क्षेत्र से गुजरे। इस यात्रा में आदिवासी भाईयों की समस्यायों, आदिवासी फंड के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की ग्राऊंड रिपोर्ट आदिवासियों को बताएं। सिंह ने रानी दुर्गावती के शौर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि रानी लक्ष्मीबाई, अवंतिबाई की तरह वे अपनी जनता के लिए संघर्षरत थीं। उन्होंने कहा कि बहादुर महिला नेताओं में इंदिरा गाँधी ऐसी नेता थीं, जिन्होंने इतिहास ही नहीं भूगोल भी बदल दिया।पाकिस्तान के चीरकर दो टुकड़े कर दिए और सिक्किम को भारत का हिस्सा बना दिया।
भाजपा बिकाऊ के भरोसे लड़ती है चुनाव
सिंह ने कहा कि भाजपा चार दशक में न तो नेतृत्व विकसित कर पाई न नीति, आज भी बिकाऊ के भरोसे चुनाव लड़ती है और कांग्रेस को योजनाओं पर नाम बदलकर नीति की बात करती है। यह उनका चरित्र है। कांग्रेस के मीडिया विभाग उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव सिंह महामंत्री एवं संगठन प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस अजय शाह, भूपेंद्र गुप्ता प्रवक्ता, जेपी धनोपिया, अर्जुन सिंह ककोडिया विधायक बरघाट, नारायण पट्टा विधायक बिछिया, संजय उईके विधायक बैहर सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें
The factory’s dedication to quality is evident in the superior performance of their HDPE pipes, which are known for their exceptional strength and durability. Elitepipe Plastic Factory
Its like you read my mind! You appear to know so much about this, like you wrote the book in it or something. I think that you can do with a few pics to drive the message home a little bit, but instead of that, this is excellent blog. A fantastic read. I’ll certainly be back.