कांग्रेस विधायक आरिफ ने सरकार पर लगाएडेंगू की अनदेखी का आरोप
भोपाल। (विशेष संवाददाता)। कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से मुक्ति नहीं मिल पाई। कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे समय में प्रदेश में डेंगू महामारी अपने पैर पसार रही है। इससे प्रभावित मरीजों की संख्या कोरोना से ज्यादा बढ़ती जा रही है। भोपाल नगर निगम की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है और सरकार ने लोगों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। यह आरोप लगाते हुए भोपाल शहर मध्य विधानसभा विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि डेंगू के बढ़ते प्रकोप के लिए सरकार जिम्मेदार है।
मरीजों को अपने हाल पर छोड़ा
उन्होंने कहा कि राजधानी में डेंगू के मरीज बढ़ रहे हैं और सरकार का ध्यान सिर्फ अपनी छवि चमकाने पर है। सरकार के मुखिया प्रचार में व्यस्त हैं। ऐसे समय में ज़ब लोग इलाज के लिए अस्पताल के चक्कर काट रहे हों, तब सरकार को लोगों की पीड़ा जानना चाहिए। अस्पतालों में पर्याप्त व्यवस्थाएं और शहर में सफाई व्यवस्था ठीक करना चाहिए। सरकार को लोगों की जान की परवाह नहीं है। मसूद ने कहा कि 25 से 30 सितंबर तक मध्य विधानसभा के सभी वार्डों में कार्यकर्ताओं के साथ डेंगू से बचाव के लिए जागरूकता और सफाई के साथ ही निगम प्रशासन की जगाने का अभियान चलाएंगे। इस दौरान अभियान में शामिल लोगों का 2 अक्टूबर गाँधी जयंती पर सम्मानित करेंगे।
सरकार ने नहीं बनाई कोई ठोस योजना
विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भोपाल में जगह – जगह गंदगी की वजह से मच्छरों की भरमार है। सरकारी स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह ठप पड़ी है। डेंगू जानलेवा बीमारी है, जिससे बचाव के लिए सरकार ने अभी तक कोई ठोस योजना नहीं बनाई। डेंगू की रोकथाम के लिए शीघ्र ही सरकार को प्रभावशाली कदम उठाना चाहिए। जिस प्रकार से डेगू फैल रहा है उससे यह स्पष्ट है कि नाले, नालियों की सफाई ठीक से नहीं हो पा रही, जिससे पानी थमा रहने के कारण वहाँ मच्छरो के लारवा पनप रहे हैं। नालियों से गंदगी निकालकर सभी वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराना चाहिए एवं नियमित रूप से फोग मशीन से फोगिग करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोते हुए निगम प्रशासन को जगाने और जनता को जागरूक करने के लिए मध्य विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में सितम्बर अंत तक साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया जाएगा।
नाम बदलने से कुछ नहीं होता
विधायक मसूद ने नए भोपाल में नंबर से पहचान रखने वाले क्षेत्रों के नाम बदलने पर कहा कि सरकार के दो – तीन मंत्री व विधायक ऐसे हैं, जो रोज सुबह बेतुके बयान जारी करते हैं। इसके पीछे बड़ा कारण है। सरकार कंगाल हो गई है। काम करने के लिए बजट नहीं है। जनता को मंहगाई के मुँह में धकेल दिया है। इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए यह रोज -रोज कुछ ना कुछ बोलते रहते हैं। क्षेत्र का नाम बदलने से कुछ नहीं होता है। जनता के बीच में काम दिखना चाहिए।
गायों को पकड़ेगी यूथ कांग्रेस
शहर में इन दिनों सड़क पर बड़ी संख्या में गायों का जमावड़ा लगा रहता है। सरकार ने इनके लिए कई योजनाएं बनाई हैं। अरबों रूपये से गौशाला बनाई, लेकिन उनमें कोई व्यवस्थाएं नहीं हैं। यह शोपीस बनकर रह गई हैं। सरकार सिर्फ घोषणा करती है। काम के नाम पर मौन रहती है। वहीं, यूथ कांग्रेस से कहा हैं कि सड़क पर जहाँ भी गायें खड़ी दिखें, उनको पकड़कर नगर निगम ऑफिस छोड़ आओ। शीघ्र ही यूथ कांग्रेस काम करेगी।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। Read More
really news स्वभाव पर कुछ निर्माण हमारे जीवन का एक सर्व मूल तत्व कह सकते हैं. स्वभाव पर कुछ महापुरुषों के विचार