विन्ध प्रदेश के बाद अब बुंदेलखंड प्रदेश बनाने की उठी आवाज

उमा भारती ने तीन साल में राज्य बनाने का किया था वादा, भूल गईं

पूर्व विधायक के नेतृत्व प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, झांसी की रानी को किया नमन

भोपाल/छतरपुर। विन्ध प्रदेश बनाने की मांग उठने से राज्य सरकार परेशान है। यह मुद्दा शांत ही नहीं हुआ कि अब बुंदेलखंड प्रदेश बनाने की आवाज गूंजने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी इस अभियान का समर्थन कर चुकी हैं। 31 अगस्त को मप्र के बुंदेलखंड का गढ़ कहे जाने वाले छतरपुर में लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे। 

बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के तत्वावधान में समग्र बुन्देलखण्ड विकास मंच के सहयोग से झांसी की रानी महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा को पुष्पांजलि देकर किसानों ने बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए अभियान आगे बढ़ाया है। यह अभियान जब मंगलवार को छतरपुर आया तो यहां पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्नाराजा के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने अभियान का स्वागत कर अलग स्टेट बनाने का संकल्प लिया। सभी लोगों ने अभियान का हिस्सा बनकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है। 

उमा अपने वादे को करें पूरा

प्रधानमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में झांसी-ललितपुर से सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमाश्री भारती ने 3 साल में बुन्देलखण्ड राज्य बनाने का वादा किया था, लेकिन सात साल गुजरने के बाद भी यह मांग अधूरी है। हर बुन्देली नागरिक अपना स्वतंत्र राज्य चाहता है। राज्य का निर्माण न होने से यहां के लोगों में आक्रोश है। जल्द से जल्द बुन्देलखण्ड राज्य का गठन किए जाने की मांग की गई है। 

ज्ञापन देने वालो में झांसी से मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय, महामंत्री अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, उत्कर्ष साहू, कुँवर बहादुर आदिम, गिरजा शंकर राय, अरविन्द परमार, विक्रम तोमर, देवेन्द्र घोष, जितेन्द्र वर्मा, गोलू ठाकुर, रशीद कुरैशी, प्रदीप झा, कलाम कुरेशी, अनिल कुमार के अलावा पूर्व विधायक मुन्नाराजा, जुझार सिंह बुन्देला, सपाक्स नेता जगदीश शुक्ला, आप अध्यक्ष बृजकिशोर पटैरिया, बड्डे चौधरी, पत्रकार हरि अग्रवाल,पुष्पेंद्र कुशवाहा, बसपा से राकेश पाठक समेत सैकडों समर्थक मौजूद थे।

राज्य सरकार हैरान

बता दें विंध्य व बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग के अभियान की एक वर्तमान व दूसरे को पूर्व विधायक कमान संभाले हैं।जिनको जनता का समर्थन भी काफी मिल रहा है। विंध्य प्रदेश बनाने की मांग से भाजपा के विधायक नारायण त्रिपाठी ने “हमारा विंध्य हमें लौटा दो” का अभियान चला कर विंध्य प्रदेश बनाने की आवाज को बुलंद किया है। इस मुहिम को विंध्य वासियों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। 

बीजेपी एमएलए के इस अभियान से मप्र भाजपा संघठन व सरकार परेशान है। उनको पार्टी व संघठन कई बार समझाइश व फटकार लगा चुका है, पर वे मानने को तैयार नहीं हैं। अब बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा देने के लिए पूर्व विधायक शंकर प्रताप सिंह मुन्ना राजा इस अभियान को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। हालांकि यह अभियान मप्र के साथ ही उप्र के बुंदेलखंड से शुरू हुआ है। जिसकी गूंज उप्र व मप्र के अविभाजित बुंदेलखंड के सभी जिलों में जिलों में सुनाई दे रही है।

बुंदेलखंड में आते हैं यह जिले

मप्र के छतरपुर, सागर, पन्ना, टीकमगढ़, दमोह, दतिया, भिंड आदि जिले शामिल हैं। जबकि महोबा, झाँसी, बांदा, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर और चित्रकूट जिले शामिल हैं।

लेटेस्ट खबरें