सांसद प्रज्ञा को भेंट की ताश की गड्डी, कांग्रेस ने कहा खिलाओ अब लॉटरी

सांसद द्वारा लॉटरी, सट्टा को सही बताने पर युवा कांग्रेस ने किया अनूठा प्रदर्शन

(माय सीक्रेट न्यूज़ डॉट कॉम)

भोपाल। केंद्र सरकार के साथ ही मप्र की भाजपा सरकार ने पिछले दिनों लॉटरी, जुआ-सट्टा को वैध करते हुए इस पर लगे कानूनी प्रतिबंध को हटा दिया। इसके बाद से भाजपा के कई पदाधिकारी इसके पक्ष में बयान देते नजर आ रहे हैं। 

कुछ दिनों पहले ही भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी लॉटरी और जुआ-सट्टा को जन लाभकारी बताया था। वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने सरकार के इस फैसले को जनविरोधी बताया है। इसी का विरोध जताने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 17 सितंबर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर सांसद प्रज्ञा ठाकुर को लॉटरी, जुआ व सट्टा खिलाने के लिए ताश की गड्डी भेंट करने उनके माता मंदिर रिवेरा टाउन स्थित उनके निवास पहुँचे। 

युवा कांग्रेस भोपाल जिला अध्यक्ष नरेंद्र यादव ने बताया कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इसके बाद युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव फैसल नईम के नेतृत्व में युवा कांग्रेस ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बंगले का घेराव किया। 

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ताश की गड्डी भेंट की और प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की जा रही लॉटरी व जुए सट्टे का विरोध किया। इस दौरान प्रमुख रुप से आईटी सेल अध्यक्ष ओम साहू, मध्य विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल शमीम, दानिश अजीज, हुमेद शकील, अहमद खान, कुणाल गजभिए, फहीम कुरैशी, फुरकान अली, ज़ैद खान, विकास चौधरी, अरुण भट्ट, अनस खान, अनस अली, मोहित यादव, मोइन खान, हसन भाई, नरेंद्र परमार, अभय सोलंकी, सूफियान गोल्डन एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट खबरें