सिंधिया के बुलावे पर ग्वालियर पहुंचे आधा दर्जन मंत्री

राजमाता की 102वीं जयंती पर नत मस्तक हुआ ग्वालियर

(माय सीक्रेट न्यूज़ )

भोपाल /ग्वालियर, 12 अक्टूबर।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे। उनके आगमन की खबर सुनते ही शिवराज की केबिनेट के आधा दर्जन मंत्री भी पहुंच गए।

दरअसल भारतीय जनता पार्टी की संस्थापक सदस्यों में से एक रही राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती पर मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने समूचा ग्वालियर अम्मा महाराज की छत्री पर उमड़ पड़ा। इसी आयोजन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया, महाआर्यमान सिंधिया, राजमाता माधवीराजे सिंधिया, सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व सांसद अनूप मिश्रा, मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा, प्रद्युम्न तोमर, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, सुरेश राठखेड़ा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता-पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सिंधिया ने परिवार समेत राजमाता को किए पुष्पार्पित
केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है, जब ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने परिवार समेत ग्वालियर आए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी व भाजपा की संस्थापक उपाध्यक्ष राजमाता विजयाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती समारोह में सिंधिया भी पहुचे। पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद धर्मगुरुओं का सम्मान किया। इस अवसर अम्मा महाराजा की छत्री प्रांगण में भजन-संगीत का आयोजन हुआ। इसके बाद सिंधिया जयविलास पैलेस होते हुए विमानतल से नई दिल्ली रवाना हो गए।

राजमाता की राजनीतिक यात्रा की झलकी का प्रदर्शन

 ग्वालियर रियासत के प्रशासकों को राजपथ से लोकतंत्र में आकर लोकपथ पर लोकसेवा का मार्ग दिखाने वाली राजमाता विजायाराजे सिंधिया की 102वीं जयंती के अवसर पर शहर भर में श्रद्धांजलि के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। इसके साथ ही अचलेश्वर मंदिर चौराहा से अम्मा महाराज की छत्री परिसर तक राजमात क राजनीतिक जीवक यात्रा को प्रदर्शित करने चित्रमय झांकी सजाई गई थी।

लेटेस्ट खबरें