सोयाबीन को धूप में सुखाने पर मंडी में मिलेगा ज्यादा भाव, मंडी बोर्ड ने किसानों को दिया लॉलीपॉप 

खरीफ सीजन की फसलों की मंडी में विक्री शुरू, मंडी विभाग ने जारी की एडवाइजरी

    (माय सीक्रेट न्यूज़) 

भोपाल। (14 अक्टूबर 2021)। वैसे तो इस वर्ष कम बारिश से सोयाबीन की अच्छी फ़सल नहीं हुई। ख़ासकर समूचे बुंदेलखंड में तो सोयाबीन की बारह बज गई। किसान कर्ज में डूब गया। जिन क्षेत्र में थोड़ी बहुत हुई, वह अच्छे से पक नहीं पाई। ऐसे में सोयाबीन की शक्ल -सूरत भदरंगी है। किसान इस फसल को जैसी है, उसको विक्रय करने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच मंडी बोर्ड प्रशासन ने अपनी मनगड़ंत एडवाइजरी जारी कर दी, इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।

किसानों को होगा फायदा

 मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड ने कहा कि किसान भाई सोयाबीन को कड़ी धूप में सुखाकर मंडी में ले जाएं। इसके पीछे लॉलीपॉप दिया कि सोयाबीन महंगे दामों में ख़रीदा जाएगा, जिसका फायदा किसान को होगा। वकायदा मंडी बोर्ड के प्रबंध संचालक विकास नरवाल ने प्रदेश की सभी मंडियों के सचिवों को निर्देश भी भेज दिए हैं। सभी मंडी सचिव अपने क्षेत्र के किसानों को जाग्रत करें कि सोयाबीन को धूप में सुखाकर ही मंडी में लाएं। सभी सचिव मंडी में लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से उक्त सूचना प्रसारित करें।

फरमान से किसान परेशान

 मंडी प्रबंधन के इस फरमान से किसान परेशान बताए जा रहे हैं। किसानों का कहना है कि बरसात नहीं होने से सोयाबीन वैसे भी अच्छी नहीं हुई। जो कुछ है, उस पर मंडी प्रबंधन नखरे दिखा रहा है। जैसी फसल है उसको उसी हालत में मंहगे दामों में ख़रीदा जाए। मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के सहायक संचालक व जनसंपर्क अधिकारी योगेश नागले ने बताया कि मंडी प्रबंध संचालक ने प्रदेश की सभी मंडी सचिव को स्पष्ट निर्देशित किया है कि मंडी में किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका ध्यान रखें। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

लेटेस्ट खबरें