मारवाड़ी कटरा इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर

मारवाड़ी कटरा इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर

नई दिल्ली
दिल्ली के चांदनी चौक के मारवाड़ी कटरा इलाके में गुरुवार शाम यानी 13 जून को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक, आग की यह घटना गुरुवार शाम करीब 5 बजे हुई। इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने फिलहाल आग लगने के कारणों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। आग लगने के बाद उठे धुएं के गुबार से आस-पास के इलाकेवासियों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गनीमत रही कि वक्त रहते लोग इमारतों से निकल गए हैं।

राज्य