Ambah police station launched encroachment removal campaign
मुरैना ! अंबाह आज देर शाम को एसडीओपी रवि भदोरिया के आदेश अनुसार उप निरीक्षक प्रज्ञा सील ने अतिक्रमण अभियान चलाया एसडीओपी रवि भदोरिया का कहना है हमें सूचना रोज मिल रही थी की बाजार में दुकानदार द्वारा अतिक्रमण कर रहे हैं
जिस वजह से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती थी इसलिए आज हमारे दल ने बाजार में जाकर लोगों को समझाया और यह भी कहा किसी आम नागरिक को परेशानी ना हो उसके बाद दल सदर बाजार होते हुए सब्जी मंडी तक पहुंचे और ठेले वालों को और दुकानदारों को समझा दी अगर ठेले नहीं हटाए गए अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की जाएगी