भाजपा और नोटा के बीच, शंकर लालवानी 70000 वोट से आगे, नोटा 10000 पार

भाजपा और नोटा के बीच, शंकर लालवानी 70000 वोट से आगे, नोटा 10000 पार

Between BJP and NOTA, Shankar Lalwani leads by 70000 votes, NOTA crosses 10000

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, खरगोन और खंडवा लोकसभा सीट भी शामिल हैं। इन सीटों पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच रहा। इंदौर सीट उस समय देशभर में चर्चा का विषय बनी थी, जब कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने नाम वापस लेने की तारीख निकलने के बाद भाजपा का दामन थाम लिया था। इस तरह इस सीट पर कांग्रेस की चुनौती खत्म हो गई थी।

यूट्यूब