सड़क हादसे में कार के अंदर दबे जीजा-साले और मासूम भांजी की मौत

सड़क हादसे में कार के अंदर दबे जीजा-साले और मासूम भांजी की मौत

हाथरस

हाथरस का युवक अपनी बहन-बहनोई और भांजी को लेकर कार से खाटू श्याम के दर्शन करने जा रहा था । राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बाईपास पर ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। हादसे में जीजा, साले और मासूम भांजी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत से परिवार में मातम छा गया।

हाथरस के मथुरा रोड स्थित गांव कछपुरा निवासी 32 वर्षीय रवि पुत्र उमेश चंद्र अपनी बुलंदशहर के नरौरा निवासी 28 वर्षीय बहन रिंकी, 34 वर्षीय बहनोई अंकित और 4 वर्षीय भांजी देवकी  के साथ 12 जून को स्विफ्ट डिजायर कार से राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने गया था।

खाटू श्याम के दर्शन करने जाते समय राजस्थान के दौसा जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बाईपास पर ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में जीजा अंकित, साले रवि व भांजी जानवी की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल बहन रिंकी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। हादसे की सूचना पर मृतक रवि के परिवार में मातम छा गया। परिवार के लोग जयपुर रवाना हो गए।

उत्तर प्रदेश राज्य