Deputy Chief Minister Rajendra Shukla reached Mangalnath to wish for Mars, offered rice along with his wife.
मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि मध्यप्रदेश उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने प्रदेश में अच्छी वर्षा और समृद्धि के लिए मंगलनाथ मंदिर पर भात पूजन किया और हल्दी से होने वाली विशेष पूजा अर्चना भी की। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता शुक्ला भी मौजूद रहीं।
उज्जैन। मंगल की कामना को लेकर मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पत्नी सुनीता शुक्ला के साथ मंगलनाथ मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर के गर्भग्रह में भगवान श्री मंगलनाथ की हल्दी से होने वाली विशेष पूजा अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद लिया।
मंगलनाथ मंदिर के प्रशासक केके पाठक ने बताया कि मध्यप्रदेश उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने प्रदेश में अच्छी वर्षा और समृद्धि के लिए मंगलनाथ मंदिर पर भात पूजन किया और हल्दी से होने वाली विशेष पूजा अर्चना भी की। इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता शुक्ला भी मौजूद थी। मंदिर में पंडित अर्पित गुरु के द्वारा शुक्ला दंपति से मंगलनाथ जी का पूजन अर्चन करवाया गया। मंदिर प्रशासक केके पाठक के द्वारा इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री शुक्ला का स्वागत सम्मान भी किया गया।