महाप्रयाण दिवस पर सोनेगांव में गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन

महाप्रयाण दिवस पर सोनेगांव में गायत्री महायज्ञ का हुआ आयोजन

Gayatri Mahayagya organized in Sonegaon on Mahaprayan Day
गायत्री परिवार के अभियान की विधायक पंडाग्रे ने की सराहना , शांती कुंज जाने का दिया आश्वासन ।

हरिप्रसाद गोहे
आमला। ब्लाक मुख्यालय आमला अंतर्गत आने वाले ग्राम सोनेगांव में पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के महाप्रयाण दिवस के मौके पर गायत्री महायज्ञ का आयोजन आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर गायत्री यज्ञ का आयोजन किया गया । जिसका शुभारंभ जल कलश यात्रा से किया गया । बड़ सायंकालीन बेला में दीप यज्ञ का आयोजन हुआ । जिसमें पंडित श्री धनराज धोटे जी द्वारा गायत्री मंत्र की व्याख्या करते हुए बताया गायत्री मंत्र सद्बुद्धि का मंत्र है ।

Gayatri Mahayagya organized in Sonegaon on Mahaprayan Day

वहीं परिजनों को संगठन शक्ति का महत्व बताते हुए। ग्राम में एकता समता लाने और बच्चों में संस्कार देने के लिए गायत्री परिवार के माध्यम से उनके जन्मदिन मनाने की प्रेरणा ‌दी और कहा गायत्री मंत्र सद्बुद्धि का मंत्र है । इस मौके पर गायत्री महायज्ञ में 24 परिजनों ने गुरु दीक्षा ली । गायत्री यज्ञ में क्षेत्रीय विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे भी शामिल हुए । विधायक ने गायत्री परिवार के अभियानों की सराहना की एवं शांतिकुंज हरिद्वार जाने का आश्वासन दिया । गायत्री यज्ञ को सफल बनाने के लिए जगदीश फाटे, रविशंकर पारखे, संतोष पारखे,‌ देवेंद्र फाटे , विजय पारखे , गणपत लोखंडे,राजेश कुंभारे, श्रावण गीते,जगन्नाथ कवडकर, सचिन ‌चढोकार , कृष्णा गावंडे ,पवन दरवाई ,ललित कवडकर , लक्ष्मण पारखे , दीपक पारखे , पंकज पारखे, सहित गायत्री परिवार ‌के बलवंत साबले , ठाकुरदास पवार ,एस ‌आर धोटे, बारस्कर जी,बी आर पाटनकर, सहित समस्त ग्रामवासी , शिवाजी युवा संगठन व गायत्री परिवार के सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा ।

धर्म