MY SECRET NEWS

लॉस एंजिल्स

ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड स्टार जीन हैकमैन, उनकी पत्नी और पालतू कुत्ता कुछ दिन पहले अपने घर पर मृत पाए गए थे। उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस तुरंत ही इस मामले की जांच में जुट गई थी। तब तक कपल की मौत के कारणों को पता नहीं चल सका था। लेकिन अब एक बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि जीन हैकमैन की मौत हार्ट डिजीज के कारण हुई। यही नहीं, मरने से पहले वह एक हफ्ते तक पत्नी बैट्सी हैकमेन की लाश के साथ रहे।

'सेंटा फी' के लोकल मीडिया के अनुसार, मेडिकल एग्जामिनर ने बताया कि पत्नी बैटसी के हंतावायरस पल्मोनरी सिंड्रोम से मौत के बाद जीन हैकमैन एक हफ्ते तक जीवित रहे। यह सिंड्रोम चूहों द्वारा फैलाया जाता है। रुटीन चेकअप के दौरान जीन हैकमैन, उनकी पत्नी और पालतू कुत्ता 26 फरवरी को मैक्सिको स्थित अपने घर में अलग-अलग कमरों में मृत पाए गए।

एडवांस्ड अल्जाइमर्स और दिल की बीमारी बनी मौत की वजह

रिपोर्ट के मुताबिक, मेडिकल एग्जामिनर ने यह भी बताया कि जीन हैकमैन अल्जाइमर्स की एडवांस्ड स्टेज से जूझ रहे थे, और हो सकता है कि इस कारण उन्हें पत्नी की मौत का पता न चला हो। 95 वर्षीय जीन हैकमैन के निधन की वजह सिर्फ हार्ट डिजीज ही नहीं, बल्कि अल्जाइमर्स भी रहा।

जीन हैकमैन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क्या?

वहीं, जीन हैकमैन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई कि एक्टर को एडवांस्ड अल्जाइमर्स था। अधिकारियों के मुताबिक, इसी वजह से एक्टर इस बात से अनजान रहे होंगे कि उनकी पत्नी की hantavirus pulmonary syndrome से मौत हो चुकी है, जो चूहों के जरिए फैलती है। बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के एक हफ्ते बाद तक जीन हैकमैन घर में उनकी लाश के साथ रहे। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, जीन हैकमैन के पेट में भोजन का कोई अवशेष नहीं था, और शरीर में पानी की भी कोई कमी नहीं थी।

11 फरवरी तक जिंदा थी जीन हैकमैन की पत्नी

जीन हैकमैन को पेसमेकर भी लगा था, और बताया जा रहा है कि 17 फरवरी को उनकी जांच भी की गई थी। इसमें कुछ गड़बड़ी सामने आई। इसी के आधार पर अधिकारियों का कहना है कि पहले बैट्सी हैकमैन की मौत हुई, और उसके बाद पति की। बैट्सी 11 फरवरी तक जिंदा थीं।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0