MY SECRET NEWS

भोपाल
मध्य प्रदेश में अब खादी के कपड़ों के भी दिन बदलने वाले हैं. खादी के कपड़े परंपरागत दुकानों के बजाय अब ब्रांडेड कपड़ों की तरह चमचमाते माॅल में मिलेंगे. राजधानी भोपाल में प्रदेश का पहला खादी मॉल बनने जा रहा है. अगले छह माह में खादी माॅल संचालित करने की रूपरेखा तैयार कर ली गई है. राजधानी भोपाल में बनने जा रहे खादी माॅल में खादी के कपड़े, हैंडीक्राफ्ट और अन्य कुटीर उत्पाद मिलेंगे. इसमें हस्तशिल्प, हथकरघा, माटीकला, रेशम और ग्रामोद्योग से जुड़े सभी उत्पाद मिलेंगे. माॅल में उत्पादों के लिए विशेष डिस्प्ले स्पेस भी तैयार किए जाएंगे. भोपाल के एमपी नगर के जोन वन स्थित तीन मंजिला चित्तौड़ कॉम्पलेक्स को मॉल में परिवर्तित किया जाएगा. मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने कॉम्पलेक्स में स्थित सरकारी कार्यालय व बीमा कंपनियों के दफ्तर खाली करा लिए हैं.

कॉम्प्लेक्स को माॅल बनाने के लिए मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने टेंडर निकाले हैं. वर्तमान में ग्राउंड फ्लोर पर खादी एम्पोरियम संचालित है. माॅल निर्माण के दौरान इसका भी रिनोवेशन होगा. माॅल खुलने के बाद विभाग फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से भी करार करने की तैयारी कर रहा है. ताकि उपभोक्ताओं को इन परंपरागत उत्पादों की होम डिलेवरी की सुविधा भी दी जा सके.

फर्स्ट फ्लोर पर बनेगा हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन
मॉल का फर्स्ट फ्लोर हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन के लिए आरक्षित रखा जाएगा. यहां प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों की कला और संस्कृति से जुड़े हैंडीक्राफ्ट की स्थाई एग्जिबिशन लगाई जाएगी. यहां फैशनेबल खादी ब्रांड व सिल्क के उत्पाद का एक सेगमेंट होगा. सेकंड फ्लोर में विंध्या वैली ब्रांड और ग्राउंड फ्लोर परंपरागत खादी वस्त्रों के लिए रखा जाएगा. छत पर ओपन कैफेटेरिया भी संचालित किया जाएगा.

मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने इसके टेंडर निकाले हैं। माॅल खुलने के बाद विभाग फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों से भी करार करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि इसमें फर्स्ट फ्लोर पर हैंडीक्राफ्ट एग्जीबिशन बनेगा।  सेकंड फ्लोर में विंध्या वैली ब्रांड, ग्राउंड फ्लोर परंपरागत खादी वस्त्रों के लिए रखा जाएगा। वहीं छत पर ओपन कैफेटेरिया संचालित किया जाएगा।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0