शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1000 निफ्टी 350 अंक गिरकर बंद, निवेशकों को 7 लाख करोड़ की चपत

शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 1000 निफ्टी 350 अंक गिरकर बंद, निवेशकों को 7 लाख करोड़ की चपत

Outcry in the stock market, Sensex 1000 Nifty closed down by 350 points, investors lost Rs 7 lakh crore

शेयर बाजार में उठापटक को मापने वाला बैरोमीटर इंडिया Vix साल के हाई 6.56 फीसदी के उछाल के साथ 18.20 के लेवल पर क्लोज हुआ है जो बाजार में अस्थिरता की ओर इशारा कर रहा है.

भारतीय शेयर बाजार विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली के चलते फिर बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बीएसई सेंसेक्स 73000 के आंकड़े के नीचे तो निफ्टी 22000 के नीचे जा फिसला है. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी मातम छा गया है. इंडिया Vix 7 फीसदी के करीब गिरावट के साथ एक साल के उच्च स्तर पर जाकर क्लोज हुआ है. आज का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 1062 अंकों की गिरावट के साथ 72,404 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 345 अंकों की गिरावट के साथ 21,957 अंकों पर बंद हुआ है.

निवेशकों को लगी 7 लाख करोड़ की चपत

शेयर बाजार में आए इस सुनामी के चलते निवेशकों को आज के सत्र में 7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 393.68 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो कि पिछले कारोबारी सत्र में 400.69 लाख करोड़ रुपये था. आज के कारोबारी सत्र में 7 लाख करोड़ रुपये का निवेशकों को नुकसान हुआ है. आज के ट्रेड में कुल 3943 शेयरों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 929 शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है जबकि 2902 गिरकर क्लोज हुआ है. 112 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

यूट्यूब