जलसंकट से जनता परेशान,पार्षद ने अर्धनग्न होकर किया टंकी पर प्रदर्शन

जलसंकट से जनता परेशान,पार्षद ने अर्धनग्न होकर किया टंकी पर प्रदर्शन

People are troubled by water crisis, councillor protests half naked on the tank

पार्षद ने अफसरों पर आरोप लगाया कि वार्ड मेें जो टैंकर जल वितरण के लिए भेजे गए है। उनके चालक ठीक तरह से पानी नहीं बांट रहे है। उन्होंने पानी बेचने का आरोप भी लगाया। रहवासियों ने कहा कि टैैंकर दिखावे के लिए थोड़ा पानी डाल देते है।

इंदौर । भीषण गर्मी के बीच कई इलाकों में जलसंकट व्याप्त है। स्नेह नगर क्षेत्र मेें जलसंकट के कारण एक भाजपा पार्षद को अपनी ही परिेषद के खिलाफ अर्धनग्न होकर टंकी पर धरना देना पड़ा। रहवासियों के साथ वे पौन घंटे टंकी पर बैैठे रहे। जब अफसरों ने टैंकरों से जल वितरण करने का आश्वासन दिया। तब पार्षद ने धरना समाप्त किया।

वार्ड क्रमांक 65 चार नंबर विधानसभा क्षेत्र मेें आता है। यहां की विधायक मालिनी गौड़ है और पार्षद भी भाजपा के कमलेश कालरा है। क्षेत्र मेें कई दिनों से कम दबाव से नल आ रहे है। रहवासियों ने पार्षद को शिकायत की तो उन्होंने मेयर पुष्य मित्र भार्गव को इसकी जानकारी दी 

कुछ दिनों तक जलापूर्ति ठीक रही, लेकिन फिर जलसंकट गहराने लगा। जब रहवासियों ने पार्षद कालरा पर दबाव बनाया तो वे शनिवार सुुबह कुछ रहवासियों के साथ पटेल नगर उद्यान स्थित पानी की टंकी पर पहुंचे और अर्धनग्न होकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।उनके साथ आए रहवासियों ने नारेबाजी शुरू कर दी। पार्षद के धरने पर बैठने की जानकारी नगर निगम के अफसरों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे

पार्षद ने अफसरों पर आरोप लगाया कि वार्ड मेें जो टैंकर जल वितरण के लिए भेजे गए है। उनके चालक ठीक तरह से पानी नहीं बांट रहे है। उन्होंने पानी बेचने का आरोप भी लगाया।

यूट्यूब