5वें चरण में 49 सीटों पर पोलिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सहित 11 हस्तियों की साख दांव पर

5वें चरण में 49 सीटों पर पोलिंग आज, राहुल गांधी, राजनाथ सहित 11 हस्तियों की साख दांव पर

Polling on 49 seats in the 5th phase today, reputation of 11 celebrities including Rahul Gandhi and Rajnath is at stake

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में सोमवार को सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. इस चरण में विभिन्न राजनीतिक दलों के 695 उम्मीदवार प्रतिद्वंद्विता कर रहे हैं.

लोकसभा चुनाव के चार चरणों के मतदान के बाद अब सोमवार को पांचवें चरण का मतदान होगा. चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के लिए पूरी तरह तैयार है. सोमवार को 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 49 संसदीय क्षेत्रों में मतदान होंगे. इसके साथ ही ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ ही मतदान होगा. इस चरण में जिन 8 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होना है, वे हैं-बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल. इन राज्यों में चुनाव आयोग ने मतदान को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संपन्न करने के लिए हर तरह की तैयारियां की हैं.

मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 6 बजे समाप्त होगा. पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, महाराष्ट्र की 13 सीटों, पश्चिम बंगाल की सात सीटों, बिहार की पांच सीटों, ओडिशा की पांच सीटों, झारखंड की तीन और लद्दाख और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर मतदान होगा.

पांचवें चरण के मतदान के लिए 695 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पांचवें चरण में कुछ प्रमुख उम्मीदवारों में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अमेठी सीट से, कांग्रेस के राहुल गांधी रायबरेली सीट से, कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह, राजद नेता और पार्टी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से, लखनऊ से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, हाजीपुर से चिराग पासवान, हुगली से लॉकेट चटर्जी,नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला बारामूला से और मुंबई उत्तर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल चुनाव लड़ रहे हैं.

पांचवें चरण के मतदान को लेकर ECI की तैयारी

चुनाव आयोग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि मतदान आरामदायक और सुरक्षित वातावरण में हो, मतदान केंद्र पर्याप्त छाया, पीने के पानी, रैंप, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराई गई हैं. संबंधित सीईओ और डीईओ और राज्य मशीनरी को उन क्षेत्रों में गर्म मौसम की स्थिति का प्रबंधन करने के लिए पर्याप्त उपाय करने की सलाह दी गई है.

बता दें कि अब तक लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95% मतदान हुआ है. शेष तीन चरणों का मतदान 1 जून तक चलेगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी. आम चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों और 379 लोकसभा केंद्रों के लिए मतदान संपन्न हुआ है.

इन सीटों पर होगी वोटिंग

महाराष्ट्र: मुंबई उत्तर-पूर्व, मुंबई उत्तर-मध्य, मुंबई दक्षिण-मध्य, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर-पश्चिम, मुंबई दक्षिण, ठाणे, कल्याण, पालघर, धुले, डिंडोरी, नासिक, भिवंडी.

उत्तरप्रदेश: जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, मोहनलालगंज, गोंडा, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज

पश्चिम बंगाल: बनगांव, बैरकपुर, श्रीरामपुर, उलुबेरिया, हावड़ा, हुगली, आरामबाग,

बिहार: हाजीपुर, सीतामढी, सारण मुजफ्फरपुर, मधुबनी

झारखंड: कोडरमा, हजारीबाग, चतरा

ओडिशा: कंधमाल, अस्का, बरगढ़, सुंदरगढ़, बोलांगीर,

जम्मू और कश्मीर: बारामूला लोकसभा सीट

लद्दाख: लद्दाख लोकसभा सीट

यूट्यूब