दौसा.
दौसा जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा ने बताया कि थानाधिकारी हनुमान सहा थाना बालाहेडी के नेतृत्व में टीम बनाकर कर पॉक्सो एक्ट में नाबालिग पीड़िता से दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी मेघराम उर्फ भूरा मीना को गिरफ्तार किया गया है। 23 अप्रैल 2024 को बालाहेडी थाने पर एक परिवादी ने रिपोर्ट देकर बताया कि मामला फरवरी 2024 के आसपास का है। जब परिवादी की नाबालिग बेटी गांव के एक स्कूल में पढ़ने जा रही थी।
उसी समय आरोपी भूरा अपनी मोटरसाइकिल लेकर आया और पीड़िता का रास्ता रोककर उसे अपने साथ चलने को कहने लगा। आरोपी की बात सुनकर पीड़िता ने जाने से मना कर दिया, जिसके बाद आरोपी द्वारा उसे दोबारा से बहला फुसलाकर अपने साथ एक कमरे में लेकर गया और वहां जाकर उसका बलात्कार किया। दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने ये किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। हालांकि पीड़िता ने हिम्मत दिखाकर पूरा घटनाक्रम अपने परिजनों को बताया, जिसके बाद ये मामला थाने में दर्ज हुआ। इधर, मामला दर्ज होने के पश्चात पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। Read More