राजस्थान-भजनलाल सरकार ने नए जिलों की समीक्षा उपसमिति बनाई

राजस्थान-भजनलाल सरकार ने नए जिलों की समीक्षा उपसमिति बनाई

जोधपुर.

पिछली गहलोत सरकार में नवगठित तीन संभाग और 17 जिलों को नई भजनलाल सरकार ने समीक्षा के दायरे में ले लिया है। इसके लिए डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के संयोजन में एक मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित कर दी गई है। जो इन संभागों और जिलों के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार, संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता व वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा करेगी।

पूर्ववर्ती गहलोत सरकार की एक और बड़ी घोषणा को नई भजनलाल सरकार ने समीक्षा के दायरे में ले लिया है। गहलोत सरकार में पांच अगस्त 2023 को अधिसूचना जारी कर प्रदेश में 17 नए जिले और तीन नए संभाग गठित किए थे। बुधवार को राज्य सरकार के राजस्व एवं उपनिवेशन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा की तरफ से एक आदेश जारी किया गया है, जिसके अनुसार इन नवगठित संभाग और जिलों की समीक्षा के लिए मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित की गई है। इस मंत्रिमंडलीय उपसमिति का संयोजक डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को बनाया गया है। वहीं, सदस्यों के रूप में कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कन्हैयालाल चौधरी, हेमंत मीणा और सुरेश सिंह रावत को शामिल किया गया है।

ये आदेश जारी किया —
आदेश में कहा गया है कि 23.05.2023 के द्वारा नवगठित 17 जिलों एवं तीन संभागों के प्रशासनिक दृष्टिगत क्षेत्राधिकार, सुचारू संचालन, प्रशासनिक आवश्यकता, वित्तीय संसाधनों की उपलब्धता आदि के संबंध में वर्तमान परिपेक्ष्य में समीक्षा हेतु मंत्रिमंडलीय उपसमिति गठित की जाती है।

ये 17 जिले और तीन संभाग बनाए पिछली सरकार ने —
पिछली गहलोत सरकार में अधिसूचना जारी कर प्रदेश के जिलों की संख्या 33 से बढ़ाकर 50 और संभागों की संख्या सात से बढ़ाकर 10 कर दी गई। इनमें नए जिलों में अनूपगढ़, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, बलोतरा, सांचौर, सलूंबर, शाहपुरा, गंगापुर सिटी, डीग, खैरतल, कोटपूतली, नीम का थाना, डीडवाना, केकड़ी, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण और दूदू।

0- अनूपगढ़- इस जिले का निर्माण श्रीगंगानगर जिले से हुआ है
0- जोधपुर ग्रामीण- इस जिले का निर्माण जोधपुर जिले से हुआ है
0- फलौदी- इस जिले का निर्माण जैसलमेर और जोधपुर जिले से हुआ है
0- बालोतरा- इस जिले का निर्माण बाड़मेर जिले से हुआ है
0- सांचौर- इस जिले का निर्माण केवल जालौर जिले से है
0- सलूंबर- इस जिले का निर्माण उदयपुर जिले से हुआ है
0- शाहपुरा- इस जिले का निर्माण भीलवाड़ा जिले से हुआ है
0- गंगापुर सिटी- इस जिले का निर्माण करौली और सवाई माधोपुर जिले से हुआ है
0- डीग- इस जिले का निर्माण भरतपुर जिले से हुआ है
0- खैरथल तिजारा- इस जिले का निर्माण अलवर जिले से हुआ है
0- कोटपुतली-बहरोड़- इस जिले का निर्माण जयपुर और अलवर जिले से हुआ है
0- नीम का थाना- इस जिले का निर्माण सीकर, झुंझुनूं जिले से हुआ है
0- डीडवाना कुचामन- इस जिले का निर्माण नागौर जिले से हुआ है
0- केकड़ी- इस जिले का निर्माण टोंक और अजमेर जिले से हुआ है
0- ब्यावर- एक मात्र जिला जिसका निर्माण तीन जिलों से हुआ है पाली, अजमेर और भीलवाड़ा
0- जयपुर ग्रामीण- इस जिले का निर्माण जयपुर जिले से हुआ है
0- दूदू- इस जिले का निर्माण जयपुर जिले से हुआ है

तीन नए संभाग —
0-
सीकर संभाग- इसका गठन चार जिलों जिसमें सीकर, झुंझुनूं, चूरू और नीम का थाना है
0- पाली संभाग- इस संभाग का गठन चार जिलों से किया गया। इसमें पाली, सिरोही, जालौर और सांचौर शामिल हैं
0- बांसवाड़ा संभाग- इस संभाग का गठन केवल तीन जिले से बांसवाड़ा, डूंगरपुर और प्रतापगढ़

राजस्थान राज्य