गोंदिया
महाराष्ट्र के गोंदिया में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि यह हादसा गोंदिया-गोरेगांव मार्ग पर मिलटोली के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई।
दीवार से टकराई बस
उन्होंने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब 35 यात्रियों वाली बस तेलंगाना के हैदराबाद से वापस आ रही थी और बस पर चालक के नियंत्रण खो जाने के बाद एक दीवार से जा टकराई।
पुलिस ने बस ड्राइवर को किया गिरफ्तार
गोंदिया ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के बालाघाट निवासी ड्राइवर मोहित उमाप्रसाद किरसन को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की जांच की जा रही है।
उपचार के दौरान एक ने तोड़ा दम
उन्होंने आगे बताया कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद बस एक कृषि फर्म की दीवार और तौल पुल से जा टकराई। इस हादसे में 12 लोग घायल हुए थे। हालांकि, 30 साल के थानसिंह यादव ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें