रेलवे में संरक्षा परिसंवाद का आयोजन हुआ

रेलवे में संरक्षा परिसंवाद का आयोजन हुआ

Safety seminar organized in railways

हरिप्रसाद गोहे

आमला । दिनांक – 27.05.2024 को आमला स्टेशन परिसर में संरक्षा विभाग नागपुर द्वारा – एक “संरक्षा परिसंवाद” का आयोजन किया जिसमे तमाम रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया। जिसमें नागपुर मंडल से सहायक मण्डल संरक्षा अधिकारी एवं सेफ्टी कांउसलर.पी. के हाज़रा उपस्थित रहे।

साथ ही आमला स्टेशन के अधिकारीगण – अभिषेक गुप्ता सहायक मंडल अभियंता, सहायक मण्डल सिंगनल एवं दूर संचार अभियंता व मण्डल विद्युत अभियंता की गरिमामयी उपस्थिति भी रही ।

साथ ही एस के गुप्ता आमला स्टेशन प्रबंधक व ए के जैन मुख्य कर्मीदल नियंत्रक भी उक्त सरक्षा परिसंवाद में उपस्थित रहे। संरक्षा परिसंवाद में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई -कार्य के दौरान बरती जाने वाली सावधानियाँ एवं संरक्षा उपकरणों का सही तरीके से उपयोग करना।रेलवे लास पर कार्य के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा का ध्यान, ट्रेक पर कार्य करने के दौरान मोबाईल फोन का उपयोग न करने सहित अन्य उपाय । स्टेशन यार्ड में गाड़ियों को स्थिर करना, संरक्षित करना ताकि रोल डाऊन की घटनाएं न हो, उन्हें रोका जा सके ।

खतरे के सिंगनलों को ऑन स्थिति में पार न करना। न करना।मंडल पर व अन्य रेलों पर हालिया हुई घटनाओं पर भी विस्तृत चचर्चा की गई । ताकि उनकी पुनरावृति न हो ।उक्त संरक्षा परिसंवाद में विभिन्न स्टेशनों से आये रेल कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही । अधिकारी गण द्वारा उनके प्रश्नों का भाव दिया गया कर्मचारियों की शंका का समाधान किया गया ।

संरक्षण परिसंवाद में ADSO/NGP जी.आर.लायरे,ADEN/ AMLA- श्री अभिषेक कुमार गुप्ता ADSTE/AMLA- श्री राजीव कुमार जैन ADEE/ AMLA श्री गजानन के.इंगोले सेफ्टी काउंसलर परिचालन नागपुर श्री पी.के.हाजरा।सेफ्टी काउंसलर इंजीनियरिंग नागपुर।श्री संजय गोपाले।स्टेशन प्रबंधक आमलाश्री एस.के.गुप्ता।मुख्य कर्मीदल नियत्रक आमला _ श्री ए.के. जैन सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे ।

यूट्यूब