Shivraj Singh Chauhan vacated CM residence, offered prayers before vacating
सीएम आवास खाली करने से पहले शिवराज ने किए गौ माता के दर्शन, सुरक्षाकर्मियों ने दी विदाई
शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित सीएम हाउस स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम आवास खाली कर रहे हैं। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान कुछ देर में सीएम हाउस छोड़कर B8 74 बंगले में शिफ्ट हो गए।
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने परिवार सहित सीएम हाउस स्थित मंदिर में पूजा अर्चना की और गौशाला में गौ माता के दर्शन किए । इस अवसर पर सीएम हाउस में पदस्थ सुरक्षा कर्मियों ने उन्हे विदाई भी दी। धर्मपत्नी साधना सिंह ने भी शिवराज को तिलक कर और आरती उतारकर स्वागत किया।
इस दौरान शिवराज ने मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने नए दायित्व के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी वे उसे निभाएंगे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में शिवराज भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी उन्हें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय स्तर पर कोई महत्वपूर्ण दायित्व सौंपेगी। शिवराज ने भी यह कहा है कि वे फिलहाल दक्षिण के राज्यों का दौरा करेंगे।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। Read More