T20 World cup : आयरलैंड के खिलाफ मिशन विश्व कप शुरू करेगा भारत

T20 World cup : आयरलैंड के खिलाफ मिशन विश्व कप शुरू करेगा भारत

T20 World Cup: India will start the World Cup mission against Ireland

भारत को फायदा इस बात का है कि उसके पास आयरलैंड से बेहतर स्पिनर्स हैं। हालांकि, बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर लग रहा है। कई बार बहुत ज्यादा विकल्प होना भी अच्छी स्थिति नहीं होती है और शीर्ष क्रम पर भारत के साथ ऐसा ही हो रहा है।

भारतीय टीम बुधवार को अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत का सामना आयरलैंड से होगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारत के दिग्गज क्रिकेटर 17 वर्ष से टी20 विश्व कप ट्रॉफी नहीं जीत पाने का मलाल मिटाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहेंगे।

भारतीय टीम में अभी भी कई अनसुलझे सवाल हैं मसलन यहां ‘ड्रॉप इन’ पिच पर टीम संयोजन क्या रहेगा। अभी तक यहां हुए मैचों से स्पष्ट है कि यहां रनों का अंबार नहीं लगने जा रहा है। उससे भी बड़ी चिंता खिताब के प्रबल दावेदार का ठप्पा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली तो किसी ने किसी विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं, लेकिन जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार क्रिकेटरों ने अभी तक खिताब नहीं जीता है और वे इसके लिए बेताब हैं।

रोहित का माना जा रहा आखिरी विश्व कप
37 वर्ष के रोहित का यह आखिरी विश्व कप माना जा रहा है और यह लगभग तय है कि वह भारत में होने वाले अगले टी-20 विश्व कप और दक्षिण अफ्रीका में 2027 में होने वाले 50 ओवरों के विश्व कप तक नहीं खेलेंगे। वहीं, बतौर कोच यह राहुल द्रविड़ का आखिरी विश्व कप है ही। टीम इंडिया जीत के साथ उन्हें उपहार भी देना चाहेगी।

तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर
भारत को फायदा इस बात का है कि उसके पास आयरलैंड से बेहतर स्पिनर्स हैं। हालांकि, बुमराह के अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण थोड़ा कमजोर लग रहा है। कई बार बहुत ज्यादा विकल्प होना भी अच्छी स्थिति नहीं होती है और शीर्ष क्रम पर भारत के साथ ऐसा ही हो रहा है।

यशस्वी को बैठना पड़ा सकता है बाहर
कप्तान रोहित और कोहली के लिए यशस्वी जायसवाल को बाहर रहना पड़ सकता है। ऋषभ पंत ने अभ्यास मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की और हार्दिक पंड्या ने अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। पंड्या ने अभ्यास सत्र में कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित को अच्छी खासी गेंदबाजी की। वह प्रतिदिन तीन ओवर भी डाल पाते हैं तो भारतीय टीम में शिवम दुबे और एक अतिरिक्त स्पिनर को उतारा जा सकता है।

आयरलैंड को कम आंकना होगी भूल
आयरलैंड को कमजोर नहीं आंका जा सकता जिसने विश्वकप से पहले पाकिस्तान को उसकी धरती पर हराया। लिटिल को गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल खेलने का अनुभव भी है। आयरलैंड की टीम में पॉल स्टर्लिंग, जोश लिटिल, हैरी टेक्टर, एंडी बालबर्नी जैसे अच्छे टी-20 क्रिकेटर हैं। आयरलैंड की टीम ने हाल ही में अपने घर में पाकिस्तान को भी हराया था। यह टीम कभी भी उलटफेर कर सकती है

पिच का खेल
नासाउ काउंटी मैदान की पिच धीमी रहेगी और स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलेगी। इस विकेट पर भारतीय टीम आयरलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल को कैसे खेलती है, यह देखना रोचक होगा। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच पिछले मैच में नॉर्त्जे ने यहां चार विकेट निकाले थे। इसके अलावा केशव महाराज भी उपयोगी साबित हुए थे। श्रीलंकाई स्पिनर्स ने भी आसानी से रन नहीं लुटाए थे। श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका का मैच लो स्कोरिंग रहा था। श्रीलंकाई टीम ने 77 रन बनाए थे, जवाब में अफ्रीकी टीम 78 रन के लक्ष्य को 16.2 ओवर में हासिल कर पाई थी। ऐसे में न तो भारत और न ही आयरलैंड के लिए मैच आसान रहने वाला है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।

आयरलैंड: एंडी बालबिर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग/बेन व्हाइट, जोश लिटिल।

खेल