Tata Motors shares fall, Cipla rises, Sensex closes at 72,776.13
Share Market: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 13 मई को शेयर बाजार में तेजी दिखाई दी। सेंसेक्स 111.66 अंक की तेजी के साथ 72,776.13 के स्तर पर बंद हुआ। टाटा मोटर्स के शेयर में -8.30% की गिरावट रही।
नई दिल्ली। Share Market Update: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 13 मई को शेयर बाजार में तेजी दिखाई दी। सेंसेक्स 111.66 अंक की तेजी के साथ 72,776.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में 48.85 अंक की वृद्धि रही। ये 22,104.05 के स्तर पर क्लोज हुआ।
टाटा मोटर्स के शेयर में गिरावट
सेंसक्स के 17 शेयरों में तेजी और 13 में गिरावट रही। टाटा मोटर्स के शेयर में -8.30% की गिरावट रही। ये 86.90 रुपये गिरकर 959.75 पर बंद हुआ। वहीं, सिपला शेयर आज 5.61% तक चढ़ा है।
इंडिजीन के शेयर का हाल
इंडिजीन लिमिटेड के शेयरों में अच्छी उछाल देखने को मिली। BSE पर 659.70 रुपये पर लिस्ट हुआ। वहीं, NSE पर 655 रुपये पर लिस्ट हुआ। हालांकि बाद में शेयर नीचे आया। ये 118.90 रुपये की वृद्धि के साथ 570.90 रुपये पर बंद हुआ।
15 मई को खुलेगा गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ 15 मई को खुलेगा। इस आईपीओ पर 17 मई तक निवेश कर सकते हैं। रिटेल निवेशक को कम से कम 55 शेयरों के लिए आप्लाई करना होगा। कंपनी ने प्राइज बैंड 258-272 रुपये प्रति शेयर तय किया है।
जोमैटो को 351 करोड़ रुपये का मुनाफा
फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो को वित्त वर्ष 2024 में 351 करोड़ का मुनाफा हुआ है। फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। पूरे वर्ष का रेवेन्यू 12,114 करोड़ रहा। ये पिछले साल 7,079 करोड़ रुपये था। 2024 की चौथी तिमाही में जोमैटो ने 175 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया।