The undertrial prisoner escaped from the hospital after seeing the policeman sleeping.
गुना । मध्य प्रदेश के गुना जिले में अस्पताल से एक कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि न्यायिक हिरासत में कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहा 38 वर्षीय एक विचाराधीन कैदी मध्य प्रदेश के गुना जिला अस्पताल से फरार हो गया। कैदी को आज (गुरुवार तड़के) सुबह ही इलाज के लिए लाया गया था।
विचाराधीन कैदी हुआ फरार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं को बताया कि घटना सुबह करीब पांच बजे हुई। घटना के बाद विचाराधीन कैदी तेगा पारधी को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कैदी को लेकर आए संतरी ने उसकी हथकड़ी ढीली कर दी, क्योंकि उसने उससे कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है। लेकिन बाद में जब पुलिसकर्मी सो गया, तो पारधी भाग निकला।
फरार कैदी पर है 15000 का इनाम
उन्होंने बताया कि आरोपी पर हत्या के प्रयास, डकैती और चोरी समेत 20 से ज्यादा मामलों में मुकदमा चल रहा था। ठाकुर ने बताया कि उस पर एक बार 15,000 रुपए का इनाम भी था। उसने राजस्थान और गुजरात में भी अपराध किए हैं।
ठाकुर ने कहा, आरोपी को राजस्थान के चुरू जेल से गुना लाया गया था, जहां उस पर डकैती के एक मामले में मुकदमा चल रहा है। परसों दो अन्य कैदियों के साथ सीने में दर्द की शिकायत के बाद उसे जेल से अस्पताल लाया गया था।
हिरासत से भागने के लिए एक और मामला दर्ज
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हथकड़ी ढीली करने के बाद वह भाग निकला। उन्होंने कहा, हमने हिरासत से भागने के लिए आरोपी के खिलाफ अब नया मामला दर्ज किया है।
यह पूछे जाने पर कि पारधी के साथ तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि उसके भागने की जांच की जा रही है और उसके अनुसार निर्णय लिया जाएगा। पारधी गुना के बिलाखेड़ी इलाके का निवासी है।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। Read More
As I site possessor I believe the content matter here is rattling excellent , appreciate it for your hard work. You should keep it up forever! Good Luck.