बिलासपुर
चकरभाठा स्थित रेस्टोरेंट के वेटर और उसके साथियों को रोककर बाइक और स्कूटी सवार युवकों ने चाकू से हमला किया। साथ ही उनके मोबाइल और छह हजार 800 रुपये लूट लिए। घायल वेटर ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चकरभाठा स्थित रेस्टोरेंट में करण प्रधान वेटर का काम करते हैं। रविवार की रात करीब एक बजे रेस्टोरेंट बंद होने के बाद वे अपने दोस्त नितेश यादव और अमित पनरिया के साथ रूम पर जा रहे थे। वे पैदल चिचिरदा मोड़ के पास पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक और स्कूटी पर सवार चार युवक वहां पर आए। युवकों ने करण से पीने के लिए पानी मांगा। उन्होंने अपने पास रखे पानी के बोतल को युवकों को दे दिया।
पानी पीने के बाद युवकों ने सुनसान जगह देखकर करण और उसके साथियों को चाकू दिखाकर चिचिरदा रोड की ओर ले गए। वहां पर युवकों ने धमकाते हुए वेटर और उसके साथियों से मोबाइल और रुपये मांगे। मना करने पर युवकों ने करणे के जांघ पर चाकू से हमला किया। इसी तरह उसके साथियों के जांघ पर चाकू से वार कर दिया। हमला होते देख तीनों घबरा गए। इसी बीच लुटेरों ने तीनों से मोबाइल और छह हजार 800 रुपये छीन लिए।
लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे वहां से भाग निकले। घायल वेटर और उसके साथी किसी तरह मेन रोड पर आए। राहगीर से उन्होंने मोबाइल मांगकर डायल 112 को काल किया। डायल 112 से वे उपचार के लिए अस्पताल गए। वहां से घटना की जानकारी रेस्टोरेंट संचालक और अपने अन्य साथियों को दी। उपचार के बाद घायल वेटर ने घटना की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। Read More