MY SECRET NEWS

सिंगरौली

नगर पालिक निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक ४१ में बीते दिनों अम्बेडकर चौक से लेकर इंडस्ट्रियल बेल्ट तक सड़क में हुये गड्ढों को भरने के लिए पैचिंग लगायी गयी परन्तु वह पैचिंग एक दिन के बाद ही उखड़ने लगी। नगर निगम के ठेकेदार ने सड़के को तो कागज में दुरूस्त कर दिया परन्तु मौके पर देखने पर पता चलता है कि सड़क की हालत फिर से खस्ता हो गयी।

पैचिंग के एक दिन बाद ही सड़क से गिट्टी निकलने लगी, दो चार दिन यही हाल रहा तो पैचिंग का नामोनिशान ही मिट जायेगा। वैसे तो नगर निगम के सभी वार्डों में कुछ इसी तरह की पैचिंग की जा रही है परन्तु वार्ड ४१ में ठेकेदार की मनमानी का आलम यह है कि एक दिन भी पैचिंग नहीं चल पा रही है। लोगों का कहना है कि पूर्व में जिस तरह बिना कार्य कराये नगर निगम द्वारा पैसे आहरित कर लिये जाते थे उसी तरह यहां भी कर देना चाहिए, जब नगर निगम को पैसे ही खाने हैं तो दिखावे के लिए सड़क पर एक दिन के लिए पैचिंग क्यों करायी जा रही है।

वार्ड ४१ पार्षद श्रीमती गौरी अर्जुनदास गुप्ता के प्रतिनिधि अर्जुन दास ने इस संबंध में बताया कि जिस तरह से नगर निगम के ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की पैचिंग की जा रही है वह असहनीय है। उन्होने नगर निगम प्रशासन से मांग किया है कि पैचिंग की जांच कराकर गुणवत्ता का ध्यान रखते हुये पुन: सही से सड़कों को दुरूस्त किया जाये जिससे सड़के कुछ दिनों तक तो चल सकें।

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0