MY SECRET NEWS

22 goats died and shepherd injured due to lightning

सीधी । जिले के मड़वास थाना अंतर्गत जोडौरी गांव मे आज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से महुआ पेंड़ के नीचे मौजूद 22 बकरियों की मौत हो गई और चरवाहा घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अकौना निवासी जयलाल पाल हर दिन की तरह रविवार को बकरी चराने घर से निकले हुए थे जो जोडौरी गांव मे बकरी लेकर चराने गया था । शाम करीब 5 बजे अचानक तेज बारिश गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे जयलाल पाल की 22 बकरिया जो महुआँ पेंड़ के नीचे ख़डी थीं आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से सभी बकरियों की घटनास्थल पर है मौत हो गयी है। दूसरी तरफ जयलाल पाल को बिजली का झटका लगने से घायल हो गए। घटना के बाद घायल को परिजनों द्वारा मड़वास अस्पताल मे उपचार हेतु ले जाया गया ।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0