6th foundation day and educational dialogue program of Visually Impaired Government Teachers Association organized in Bhopal
Main demands placed before the government
सुशील दामले विशेष संवाददाता
भोपाल ! आज भोपाल के निराला स्मृति भवन न्यास में दृष्टिबाधित शासकीय शिक्षक संघ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि सक्षम के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रविंद्र कोपरगांवकर,भोपाल जिला अध्यक्ष बी.आर. नायडू और डिक्की मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.अनिल सिरवैया ने दीप प्रज्वलन कर किया। उसके बाद मुख्य अतिथियों का स्वागत बासुदेव चौहान , डा.राजीव जैन,ज्योति वर्मा,अंजिता सबलोक,गन्नू यादव ने किया।

सम्मेलन में शिक्षक संघ के अध्यक्ष मुकेश यादव ने अपनी बात रखते हुए शासन को एक ज्ञापन देने की बात कही जिसमें उनकी विभिन्न मांगे है जिनका वह निराकरण चाहते है। द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण पश्चिम विधायक और भाजपा के महासचिव भगवान दास सबनानी, पूर्व मंत्री दीपक जोशी और मध्यप्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष छत्रबीर सिंग राठौर थे।मंच से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। शिक्षक संघ के महासचिव नितेश ठाकुर ने अपनी समस्याओं के संबंध में मांग पत्र को रखा जिसका वाचन डा.राजीव जैन ने किया। उसके बाद सभी अतिथियों का उद्बोधन हुआ जिसमें उन्होंने मांगी गई मांगों को लेकर आश्वासन दिया और कहा कि आपकी बात आगे तक पहुंचाई जाएगी साथ ही हम सब आपके साथ है।संघ के पदाधिकारियों ने उन्हें ज्ञापन की कॉपी भी सौंपी।

कार्यक्रम का सफल संचालन कोषाध्यक्ष सरिता यादव ने किया।कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में दिव्यांग जन के लिए कार्य करने वाली संस्थाएं नित्य अनंता वेलफेयर सोसाइटी,मन्नत वैलफेयर सोसाइटी और न्यू अहिंसा निकेतन शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति भोपाल ने सहयोग प्रदान किया। इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश के दृष्टिबाधित शासकीय शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के बीच में आए हुए शिक्षक साथियों ने अपनी विभिन्न प्रस्तुतियों को भी दिया जिसमें गायन और बांसुरी वादन शामिल रहा।

दृष्टिबाधित शिक्षकों के समस्याओं की मांगे
मध्य प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत दृष्टिबाधित शिक्षकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं के समाधान हेतु निम्नलिखित बिंदुओं पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है:
1.राज्य के सभी विद्यालयों में पढ़ा रहे दृष्टिबाधित शिक्षकों के लिए पूर्ण पाठ्यक्रम ब्रेल में तैयार कर उपलब्ध कराया जाए।
2.शिक्षा विभाग द्वारा दृष्टिबाधित कर्मचारियों के लिए जारी सभी आदेशों (सर्कुलर) का पालन जिलों के विद्यालयों में सख्ती से सुनिश्चित किया जाए।
3.. दृष्टिबाधित शिक्षकों को शासन द्वारा 4% आरक्षण प्रदान किया गया है। इसके अनुरूप पदोन्नति का लाभ समय पर दिया जाए।
4.. जो शिक्षक अपने घर, गाँव, या जिलों से दूर पदस्थ हैं, उनका स्थानांतरण ऐसी जगह किया जाए जहाँ आवासीय एवं आवागमन के साधन और सुविधाएं उपलब्ध हों। स्थानांतरण प्रक्रिया को शीघ्रता और प्राथमिकता के साथ निपटाया जाए।
5.. सभी दृष्टिबाधित कर्मचारियों को प्रति माह 350 रुपये दिव्यांग भत्ता दिया जा रहा है। इसे बढ़ाकर केंद्र सरकार के बराबर किया जाए।
6.. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दृष्टिबाधित छात्रों और शिक्षकों के मानकों के अनुरूप पाठ्यक्रम तैयार किया जाए जिससे पठन-पाठन की प्रक्रिया में सहूलियत हो।
7.. कुछ दृष्टिबाधित शिक्षकों को आवास भत्ता नहीं दिया जा रहा है। ऐसे शिक्षकों की पहचान कर उन्हें तुरंत आवास भत्ता दिया जाए।
7.. दृष्टिबाधित शिक्षकों के लिए अलग से आवासीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए जिससे उनकी समस्याओं को समझने और उनके समाधान में सहूलियत हो।
उपर्युक्त बिंदुओं पर सरकार शीघ्र विचार कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करें। इससे विद्यालयों में पठन-पाठन की प्रक्रिया में सुधार होगा और दृष्टिबाधित शिक्षकों को न्याय प्राप्त होगा।
भवदीय
डॉ राजीव जैन
सहयोगी
दृष्टिबाधित शासकीय शिक्षक संघ मध्यप्रदेश।

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें