MY SECRET NEWS

रायपुर.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बुधवार को रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है। बूथों के बाहर मतदाताओं की लाइनें देखने को मिल रही हैं। वहीं रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने अश्विनी नगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान डाला है। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान जारी है।

पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। इस सीट पर नौ बजे तक 8.23 फीसदी मतदान हुआ है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रायपुर दक्षिण के सभी मतदाता घर से बाहर निकलकर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करें। उन्होंने कहा कि दक्षिण विधानसभा परिवर्तन का चुनाव है, बदलाव का चुनाव है। कांग्रेस पार्टी ने युवा नेता आकाश शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने अपील की है कि आकाश शर्मा को विजयी बनाएं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जीत का किया दावा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने दावा किया है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी भारी बहुमत से जीतकर जीत का नया रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष देव ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने पिछले 10 माह के कार्यकाल में जो बेमिसाल काम करके उपलब्धियां अर्जित की हैं, उससे जनता-जनार्दन में भाजपा के प्रति यह विश्वास और दृढ़तर हुआ है कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। इसके लिए 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी मतदान केन्द्रों में उप-निर्वाचन के लिए सुबह सात से शाम छह बजे तक वोटिंग होगी। विधानसभा क्षेत्र में 2.71 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

253 मुख्य और 13 सहायक मतदान केंद्र बने
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करने की अपील की है। 13 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे। इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र में 253 मुख्य मतदान केंद्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

दो लाख 71 हजार 169 मतदाता डालेंगे वोट
उप-निर्वाचन में क्षेत्र के कुल दो लाख 71 हजार 169 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें एक लाख 33 हजार 800 पुरूष मतदाता, एक लाख 37 हजार 317 महिला मतदाता और 52 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0