MY SECRET NEWS

Special prayers were held on Palm Sunday at Govindpura St. John’s Church

भोपाल, ब्यूरो रिपोर्ट। इन दिनों ईसाई समाज के 40 दिवसीय प्रार्थना चल रही है, इन चालीस दिवसीय उपवास काल को समाज के लोग दुख भोग के रूप में याद करते हैं,

इस दौरान समाज के लोगों द्वारा अस्पताल, वृद्धाश्रम और अनाथ आश्रमों में सेवा के कार्य करते हैं,इसी प्रकार पवित्र सप्ताह में विशेष प्रार्थना का आयोजन चल रहा है,वहीं हम आप को बतादे की

आज सिक्योरिटी लाइन चौराहे से सेंट जॉन चर्च तक,विशेष प्रार्थना के लिए मसीह समाज के अनुयाई भारी संख्या में हाथ में खजूर की टहनी लिए हुए,पैदल यीशु मसीह को याद करते हुए चल रहे थे

वही गोविंदपुरा सेंट जोंस चर्च के फॉदर अनिल मार्टिन ने हमें बताया कि, उपवास काल के दौरान अनेक मसीही घरों में विशेष प्रार्थना और प्रभु यीशु के गीतों का आयोजन किया गया

आज खजूर रविवार की विशेष प्रार्थना की गईं, अन्य दिनों के अपेक्षा ये रविवार बहुत खास होता है, क्योंकि पाम संडे से ही पवित्र सप्ताह की शुरुआत हो जाती है, और इसका समापन ईस्टर के दिन होता है, प्रभु यीशू जब यरुशलम पहुंचे थे, तब उनके स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग खजूर की डालियां हाथों में लहराते हुए,स्वागत के लिए खड़े थे,

प्रभु यीशू जब यरुशलम पहुंचे तो, उन्होंने अपने शिष्यों से एक गधा लाने के लिए कहा, जिस पर बैठकर उन्होंने आगे की यात्रा की, पाम संडे के लिए लोग खजूर की डालियां चर्च लेकर जाते हैं, और प्रभु के आगमन की खुशी में गीत गाते हैं

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0