MY SECRET NEWS

गरियाबंद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं. बीती रात थाने से महज 100 मीटर दूरी पर स्थित घर को सूना पाकर चारों ने 25 तोला जेवरात, सिक्के और 3.80 लाख कैश पार कर दिए. मकान मालिक जब घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. पीड़ित ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर टीम के साथ घटना स्थल का मुआयना करने पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित मकान मालिक शेष नारायण पात्र देवभोग अस्पताल में नेत्र सहायक के रूप में पदस्थ हैं और उनका पूरा परिवार रायपुर में रहता है. वे शनिवार को रायपुर जाकर रविवार की रात वापस गरियाबंद पहुंच जाते हैं. बीती रात भी वे लगभग डेढ़ बजे अपने घर पहुंचे थे. घर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि घर का ताला टूटा था. अंदर जाकर देखा तो आलमारी से जेवरात और कैश भी चोरी हो चुकी थी. रात को ही शेष नारायण पात्र ने मामले की सूचना देवभोग पुलिस को दिया, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि मामले की सूचना के बाद टिम जांच शुरू कर दिया है.आसपास के सीसी कैमरा खंगाले जा रहे हैं. संदिग्धों से भी पूछताछ की जाएगी.

क्यो मजबूत है चोरों के इरादे?
देवभोग क्षेत्र में सुने मकान में चोरी की परिपाटी कई वर्षों से चली आ रही है. पिछले साल प्रसन्न तायल के यहां 9 लाख से ज्यादा कीमती जेवरात की चोरी सुने मकान में हुई थी. महेंद्र भाई पटेल और मो. फिरोज के अलावा पिछले 3 साल में सुने मकान में चोरी के 10 से ज्यादा मामले हुए. लेकिन पुलिस अब तक इनमें से एक भी चोर तक नहीं पहुंच सकी है.

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0