MY SECRET NEWS

01417/01418 पुणे–दानापुर–पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (02-02 ट्रिप)

भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी

 भोपाल

गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में, गाड़ी संख्या 01417/01418 पुणे – दानापुर – पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (02-02 ट्रिप) चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।

गाड़ी संख्या 01417 पुणे – दानापुर ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (02 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 01417 पुणे – दानापुर विशेष ट्रेन दिनांक 28 मई 2025 (बुधवार) एवं 01 जून 2025 (रविवार) को पुणे स्टेशन से रात 19:55 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए दोपहर 12:05 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 07:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 01418 दानापुर – पुणे ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन (02 ट्रिप)
गाड़ी संख्या 01418 दानापुर – पुणे विशेष ट्रेन दिनांक 30 मई 2025 (शुक्रवार) एवं 03 जून 2025 (मंगलवार) को सुबह 08:30 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 01:50 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन शाम 17:35 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी।

गाड़ी के हाल्ट:
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में पुणे जं., दौंड चॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जं., भुसावल जं., खंडवा, इटारसी जं., जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं., दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।

यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व रेलवे की अधिकृत पूछताछ सेवा NTES/139 के माध्यम से गाड़ी की सटीक स्थिति की जानकारी प्राप्त करें। विस्तृत समय-सारणी एवं ठहराव विवरण हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0