MY SECRET NEWS

Ajax’s huge building was dedicated in the presence of officers and employees from across the state

  • भवन से आरक्षित समुदाय को विकास की एक नई रोशनी मिलेगी: मंत्री चौहान
  • अजाक्स भवन आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा सहित उद्योग व्यापार की ओर अग्रसर करेगा: एसीएस कंसोटिया

भोपाल ! मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) के 3.5 करोड़ से निर्मित कार्यालय का अजा कल्याण मंत्री नागर सिंह चौहान और अजाक्स के प्रांताध्यक्ष और एसीएस जेएन कंसोटिया ने हजारों अधिकारियों-कर्मचारियों की मौजूदगी में लोकार्पण किया. इसके पूर्व अतिथियों ने परिसर में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उद्घोष भी किया. सेकंड स्टॉप के पास लिंक रोड नंबर 2 पर बने आलीशान भवन में कर्मचारियों के साथ-साथ अनुसूचित जाति और जनजाति के बच्चों का पथप्रदर्शक भी बनेगा. इस कल्पना के साथ संघठन अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है. समारोह में एआर सिंह, निर्मला पाटिल, राजवीर अग्निहोत्री, एमसी अहिरवार, विजय शंकर श्रवण, अवध नारायण मकोरिया, घनश्याम भगोरिया सत्य विजय मीनाक्षी सिंह, डीपी अहिरवार समेत प्रदेशभर से हजारों अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे.

Ajax's huge building was dedicated

मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि अजाक्स संघ द्वारा आरक्षित वर्ग की सामुदायिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों तथा उनके समग्र विकास के लिए आधुनिक भवन की स्थापना करना समाज उत्थान की दिशा में बड़ा सराहनीय कदम है। इस भवन से आरक्षित समुदाय को विकास की एक नई रोशनी मिलेगी. अपर मुख्य सचिव कंसोटिया ने कहा कि समाज में ऐसे भवनों की लंबे समय से आवश्यकता महसूस की जा रही थी. अजाक्स ने यह कार्य पूरा कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है. यह भवन आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा सहित उद्योग व्यापार की ओर अग्रसर करेगा. यह भवन नेतृत्व कर्ता तैयार करेगा. इसका प्रयास किया जाएगा.

Ajax's huge building was dedicated

पूर्व अध्यक्षों की यह मांग लंबे समय बाद आज पूरी हुई
वहीं अजाक्स के महासचिव एसएल सूर्यवंशी ने कहा कि इस भवन को बनाने में समाज के प्रत्येक कर्मचारी ने अपनी भूमिका अदा की है. इसे संजोकर रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है. यह भवन समाज के युवाओं को उद्योग रोजगार तथा कैरियर गाइडेंस का केंद्र बनेगा. संघ के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष सीएस धुर्वे ने कहा कि पूर्व अध्यक्षों की यह मांग लंबे समय बाद आज पूरी हुई है. यह भवन आने वाले भविष्य की विकास गाथा लिखेगा. महासचिव गौतम पाटिल ने कहा कि बाबा साहेब ने कहा है कि शिक्षा वह शेरनी का दूध है, जिसे जो पियेगा वही दहाड़ेगा. इसलिए विद्यार्थियों के शिक्षा को आगे बढऩे के लिए अजाक्स ने यह भवन बनाया है. इस मौके पर भवन निर्माण में सहायक बने मनोज, मुकेश, मनहर, भवन डिजाइन कर्ता प्रवीण निगम, नंदिनी कंस्ट्रक्शन के रामेश्वर मोह तथा इंजीनियर दिनेश अहिरवार, टीकाराम अहिरवार और धर्मेंद्र को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया.

Ajax's huge building was dedicated

अजाक्स भवन 0,000 वर्ग फीट में निर्मित
राजधानी भोपाल के सेकंड स्टॉप क्षेत्र में स्थित यह भवन लगभग 10,000 वर्ग फीट क्षेत्रफल में निर्मित है। भवन का निर्माण लगभग 3.5 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। ग्राउंड फ्लोर पर विशाल सभा-हॉल, कई कक्ष एवं कार्यालय कक्ष बनाए गए हैं. प्रथम तल पर अतिरिक्त हॉल व अध्ययन कक्ष हैं. जिनका उपयोग विशेष रूप से आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए किया जाएगा.

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0