पार्थ जायसवाल बने छतरपुर के नए कलेक्टर,संदीप जी आर सागर कलेक्टर बने

पार्थ जायसवाल बने छतरपुर के नए कलेक्टर,संदीप जी आर सागर कलेक्टर बने

Parth Jaiswal became the new collector of Chhatarpur, Sandeep G R Sagar became the collector.

छतरपुर ! पार्थ जायसवाल छतरपुर के नए कलेक्टर बनाए गए हैं जबकि वर्तमान कलेक्टर संदीप जी आर को सागर का नया कलेक्टर बनाया गया है। आपको बता दें कि सागर जिले के शाहपुर में मकान गिरने से 9 बच्चों की मौत के बाद देर रात एमपी के सीएम मोहन यादव ने सागर के कलेक्टर और एसपी सहित रहली के एसडीएम को तत्काल हटाते हुए ये बड़ा फैसला लिया है। पार्थ जायसवाल 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में छिंदवाड़ा के जिला पंचायत सीईओ थे। वहीं सागर कलेक्टर दीपक आर्य को हटाकर उनकी जगह संदीप जी आर को लाया गया है जबकि दीपक आर्य को अब भोपाल में उपसचिव बना दिया गया है। एसपी सागर अभिषेक तिवारी को हटाकर उनकी जगह विकास सहवाल सागर के नए एसपी बनाए गए हैं।

छतरपुर मध्य प्रदेश लेटेस्ट खबरें सागर