MY SECRET NEWS

मुंबई
फिल्म स्टार सलमान खान के घर के बाहर इस साल अप्रैल में बाइक सवार लोगों ने फायरिंग की थी। इस घटना के बाद से उन्हें जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, सलमान की सुरक्षा बढ़ाई गई है। उनके आवास पर पुलिस का कड़ा पहरा रहता है। सलमान के साथ उनके पर्सनल सुरक्षा गार्ड्स के अलावा पुलिस के जवान तैनात रहते हैं। हाल ही सलमान के करीबी रहे बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान की सुरक्षा और बढ़ाई गई है।

बता दें कि अप्रैल माह में सलमान के घर पर फायरिंग मामले में मुंबई पुलिस ने जांच तेज कर दी है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण कार्यवाही शुरू कर दी है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के ऊपर 25 अक्टूबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 10 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी। अनमोल बिश्नोई के ऊपर सलमान खान के घर पर फायरिंग, बाबा सिद्दीकी की हत्या और पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोप है।

मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, मकोका कोर्ट ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है,साथ ही विदेश में उसकी तलाश के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया है। क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने कहा कि वारंट के अलावा, पुलिस को प्रत्यर्पण प्रक्रिया को औपचारिक रूप देने के लिए कोर्ट दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियों की आवश्यकता होती है। विशेष मकोका कोर्ट ने 16 अक्टूबर को उनके क्राइम ब्रांच की अर्जी को मंजूरी दे दी और पुलिस को जल्द ही दस्तावेज मिलने की उम्मीद है। आगे की कार्रवाई के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच ने केंद्र सरकार को अनमोल बिश्नोई को एक्ट्राडिशन के लिए अर्जी भेज दी है।

 

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0