MY SECRET NEWS

भोपाल
सचिव, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री पी. नरहरि ने शहडोल संभाग में जल-जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक ली। सचिव, श्री नरहरि ने कहा कि जल-जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति में तेजी लायें, 31 मार्च तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण किये जायें और निर्माण एजेंसियों के प्रदर्शन पर निगरानी रखी जाये। जो निर्माण एजेंसियाँ अपने कार्यों में ढिलाई बरत रही हैं, उन्हें हटाकर पुन: टेण्डर प्रक्रिया की जाये, जिससे समय-सीमा में उच्च गुणवत्ता वाले कार्य सुनिश्चित हो सकें।

सचिव, श्री नरहरि ने निर्देश दिये कि जिला एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जल-जीवन मिशन के कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करें और साथ ही समन्वय स्थापित कर कार्यों को गति प्रदान करें। उन्होंने जल निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से आपस में समन्वय कर कार्यों को संपादित करने को कहा।

सचिव, श्री नरहरि ने कहा कि हर घर तक शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाये और इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को सौंपे जाने की व्यवस्था की जाये। बैठक में जल निगम के प्रबंध संचालक श्री के.वी. चौधरी ने शहडोल संभाग में जल निगम द्वारा कराये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने सभी अधिकारियों को इस महत्वाकांक्षी योजना की सफलता के लिये तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिये। सचिव श्री नरहरि ने कहा कि सरकार की जल-जीवन मिशन के प्रति प्रतिबद्धता और समग्र विकास की दिशा में प्रयासों को और भी मजबूत किया जायेगा। प्रमुख अभियंता श्री के.के. सोनगरिया, मुख्य अभियंता श्री एच.एस. गौड़ और सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

 

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0