लखनऊ
उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं. यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है. 23, 24, 25 व 30 अगस्त 2024 को यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा कराई गई थी.
UPPRPB ने लिखा- आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों की सूची एवं तत्संबंधी विज्ञप्ति बोर्ड की वेबसाईट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है.
अभ्यर्थी अपना परिणाम दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-
ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों की श्रेष्ठता, और आरक्षण के लम्बवत एवं क्षैतिज नियमों के अनुसार चयन प्रक्रिया के अगले चरण, अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु…
UP Police Result 2024: ऐसे करें चेक
सबसे पहले आपको uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
कैंडिडेट अपना लॉगइन इस वेबसाइट पर कर सकते हैं- ctcp24.com/UP401SL2023/CandLogin.aspx
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, और जन्मतिथि एंटर करनी होगी.
फिर कैप्चा भर करे आपको साइन करना होगा.
इसके बाद आपका रिजल्ट दिख जाएगा.
अगर आप परीक्षा में पास हो गए हैं तो नीचे हरे रंग में लिखा आएगा-
रिजल्ट पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और आपका नाम दिखेगा. पास होने वाले अभ्यर्थियों का अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकरेशन और फिजिकल टेस्ट होगा. उसकी तारीख का ऐलान बाद में होगा.

“माय सीक्रेट न्यूज़” यह एक ऑनलाइन वेबसाइट है, जो आपको देश – दुनिया और आपके आसपास की हर छोटी-बड़ी खबरों को आप तक पहुंचाती है। इस वेबसाइट का संचालन वरिष्ठ पत्रकार पुष्पेन्द्र जी कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारिता में BJC (बेचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) और MJC (मास्टर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री 2011 में हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मप्र से हासिल की है। उन्होंने भोपाल के स्वदेश, राज एक्सप्रेस, राष्ट्रीय हिंदी मेल, सांध्य प्रकाश, नवदुनिया और हरिभूमि जैसे बड़े समाचार पत्र समूहों में काम किया है। और पढ़ें