MY SECRET NEWS

रायपुर

राजधानी के मंदिर हसौद इलाके में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां युवक की हत्या कर लाश को आरोपियों ने झाड़ियों में फेंक दिया. घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी और कार्रवाई करते हुए चंद घंटों के भीतर ही अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली. पुलिस ने हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है.

यह है मामला
26 नवंबर को ग्राम सरपंच बाहनाकाडी ने थाना मंदिर हसौद को सूचना दी कि खदान पारा क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति का शव झाड़ियों में छिपा हुआ है. शव के पास खून के निशान भी पाए गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई. कुछ घंटे की जांच के बाद मृतक की पहचान रमेश कोल (19 वर्ष) निवासी बघौर, जिला सिधी के रूप में हुई। रमेश पास के दुबे गिट्टी खदान में हाईवा हेल्पर का काम करता था.

युवक की शिनाख्ती के बाद पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुटी. इस दौरान तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पता चला कि मृतक को आखिरी बार किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और एक नाबालिग के साथ देखा गया था. जिसके बाद पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इस दौरान तीनों ने हत्या की बात कबूल कर ली.

गर्लफ्रेंड से बदतमीजी के चलते की हत्या
आरोपियों ने बताया कि रमेश ने किशन की महिला मित्र के साथ गाली-गलौच की थी, जिससे किशन नाराज था. 25 नवंबर की रात, खदान पारा के पास खेत में बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया. इसी दौरान आरोपियों ने रमेश के सिर पर लकड़ी की डंडी से कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. बाद में शव को पास की झाड़ियों में छिपा दिया गया.

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लकड़ी की डंडी और मृतक का मोबाइल फोन आरोपियों के पास से बरामद कर लिया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया.

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0