MY SECRET NEWS

खंडवा
खंडवा जिले के हरसूद में बुधवार को आयोजित अखिल भारतीय किन्नर महासम्मेलन के दौरान किन्नर समुदाय ने एक भव्य शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में करीब 5 हजार किन्नर और अन्य लोग शामिल हुए। यात्रा का आयोजन 22 से 30 दिसंबर तक चल रहे महासम्मेलन के हिस्से के रूप में हुआ, जिसमें देशभर से किन्नर समुदाय के लोग सम्मिलित हो रहे हैं। शोभायात्रा के दौरान बैंड-बाजे, बग्घियों और कलश धारण कर किन्नरों ने अपनी पारंपरिक धारा का प्रदर्शन किया।

शोभायात्रा का भव्य आयोजन
शोभायात्रा का मार्ग 5 किलोमीटर लंबा था और इस यात्रा में 3 घंटे से अधिक समय लगा। किन्नर गुरू पारंपरिक वेशभूषा में सजे-धजे थे और लाखों रुपये के गहनों से अलंकृत थे। इस यात्रा में कुल 5 बग्घियों में किन्नर गुरू सवार थे, जो लोगों पर आशीर्वाद बरसा रहे थे। सुरक्षा के लिहाज से सशस्त्र निजी सुरक्षा गार्ड भी शोभायात्रा में शामिल थे, जिससे कोई भी अप्रिय घटना न हो।

जनता ने लिया आशीर्वाद
हरसूद में यात्रा के दौरान 10 से अधिक स्थानों पर लोगों ने फूलों की बारिश की और किन्नर समुदाय का स्वागत किया। इसके साथ ही तुलादान भी किया। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ विजय शाह ने भी इस महासम्मेलन में आकर किन्नर समुदाय का स्वागत किया और उनसे आशीर्वाद लिया। किन्नर गुरू माला मौसी ने बताया कि इस महासम्मेलन का उद्देश्य सुख-समृद्धि की कामना के लिए सभी का सहयोग प्राप्त करना है।

देशभर से पहुंचे किन्नर समुदाय के लोग
इस महासम्मेलन में जम्मू, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से किन्नर समुदाय के लोग हिस्सा लेने के लिए आए हैं। यह आयोजन हरसूद के शहरवासियों के सहयोग से आयोजित किया है, जो सभी के सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0