MY SECRET NEWS

India is a land of compassion, there is a feeling of welfare in everyone: Storyteller Manoj Awasthi

सुशील दामले विशेष संवाददाता

भोपाल। भेल के बरखेड़ा सेक्टर में चल रही श्री हरि कथा के चौथे दिवस में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी ने प्रहलाद और हिना कश्यप का प्रसंग श्रवण कराया। उन्होंने कहा भारत भूमि करुणा की भूमि है, यहां सभी लोग एक – दूसरे के प्रति करुणा का भाव रखते हैं। इस दौरान कथावाचक मनोज अवस्थी द्वारा सुनाए गए भक्ति पूर्ण भजनों पर श्रद्धालुओं ने मंत्र मुक्त होकर नृत्य भी किया।

कर्म श्री संस्था के अध्यक्ष पंडित रामबाबू शर्मा, मीडिया प्रभारी महेश मालवीय और कथावाचक मनोज अवस्थी महाराज के ज्येष्ठ पुत्र केशवानंद अवस्थी ने सयुंक्त रूप से बताया कि कथावाचक मनोज अवस्थी के मुखारविंद से प्रतिदिन सनातनी गंगा की धार बह रही है, जिसमें बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।

कथा के चौथे दिन विधायक भगवान दास सबनानी समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। कथा का समापन 31 दिसंबर को महाप्रसादी के साथ होगा।

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0