MY SECRET NEWS

 

अभियान के द्वितीय दिवस की कार्यवाही

अनूपपुर

शराब के नशे में वाहन चलाने वाले 03 वाहन चालकों पर हुई कार्यवाही  
कल अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रक क्रमांक MP 18H6015  एवं हाइवा क्रमांक MP18 Z0846  के  चालक  शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गए, जिनके विरूद्ध  प्रकरण तैयार कर वाहन जप्त किये गए।
कोतमा पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल चालक को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया गया, जिसके विरुद्ध प्रकरण तैयार  कर वाहन जप्त किया गया।

फुनगा के पास हाईवे रोड पर स्थित डिवाइडर के दोनों ओर लगवाए गए ट्रैफिक कोन
हाईवे पर ग्राम फुनगा  के पास स्थित डिवाइडर से रात्रि में अदृश्यता के कारण टकराने से एक्सीडेंट घटित होते है, जिस पर अंकुश लगाने हेतु ट्रैफिक पुलिस द्वारा डिवाइडर के दोनों ओर ट्रैफिक कोन रखवाए गए हैं, जिससे रात्रि के समय वाहन डिवाइडर से ना टकराएं।

ट्रैफिक मिरर लगवाए जाने के लिए अंधे मोड़ किए गए चिन्हित
आज अभियान के तहत यातायात प्रभारी ज्योति दुबे एवं ट्रैफिक स्टाफ द्वारा अमरकंटक रोड, जैतहरी रोड एवं चचाई रोड का भ्रमण किया जाकर ऐसे 15 अंधे मोड़ जहां पर मोड़  के कारण आने जाने वाहन आपस में दिखाई ना देने से टकराने  की घटनाएं घटित होती हैं, चिन्हित किए गए ।इन स्थानों पर अभियान के दौरान ही मिरर लगाए जाने की कार्यवाही की जाएगी।

Loading spinner
यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0