MP के कईं शहरों में घना कोहरा: ग्वालियर-चंबल में 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल; 5 जिलों में आज कोल्ड-डे

MP के कईं शहरों में घना कोहरा: ग्वालियर-चंबल में 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल; 5 जिलों में आज कोल्ड-डे

Dense fog in many cities of MP: Difficult to see even 50 meters away in Gwalior-Chambal; Cold day today in 5 districts

  • अशोकनगर में सुबह घना कोहरा छाया रहा। लोग वाहनों की हेडलाइट जलाकर स्कूल-दफ्तर निकले।

भोपाल । मध्यप्रदेश का आधा हिस्सा कोहरे से ढंक गया है। रविवार सुबह 20 से ज्यादा जिलों में कहीं मध्यम तो कहीं घना कोहरा छाया है। मौसम विभाग ने आज शाजापुर, सीहोर, रायसेन, रतलाम और सिंगरौली में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है।

इससे पहले शनिवार को प्रदेश के 23 जिलों में कोहरा रहा। ग्वालियर-चंबल में तो 50 मीटर दूर देखना भी मुश्किल था। जेट स्ट्रीम हवा 241 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलती रही। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, बर्फीली हवा से प्रदेश ठिठुर रहा है। अगले 3 दिन कोहरे और कोल्ड-डे का अलर्ट है।

स्कूलों में छुट्‌टी करने का सुझाव

मौसम विभाग ने पहली बार स्कूलों में छुट्‌टी करने का सुझाव भी दिया है। वहीं, अस्पतालों में पर्याप्त इलाज और मजदूरों के रात और सुबह के समय काम करने पर रोक लगाने की बात भी कही है।

अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम

20 जनवरी: ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में कोहरा रहेगा।

21 जनवरी: ग्वालियर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर में कोहरे का अलर्ट है।

भोपाल मध्य प्रदेश मौसम अपडेट लेटेस्ट खबरें