MY SECRET NEWS

Real estate agents and brokers will guide investors in Global Investor Meet 

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने ‘उड़ान 2’ कार्यक्रम के दौरान कहा कि रियल एस्टेट एजेंट और ब्रोकर अपने अनुभव से ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में निवेशकों का मार्गदर्शन करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन एसोसिएशन ऑफ भोपाल रियल द्वारा शनिवार को किया गया, जिसमें भोपाल और देशभर के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।  

कार्यक्रम में रियल एस्टेट डेवलपर्स और बिल्डर्स ने एजेंट्स के साथ व्यापार करने और उनकी भूमिका पर विशेष चर्चा की। अध्यक्ष मनोज सिंह ने कहा कि भोपाल में रियल एस्टेट क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं।  

नेशनल एसोसिएशन के सुमंत रेड्डी ने ब्रोकर समुदाय को नई तकनीकों और नेटवर्किंग के माध्यम से व्यापार बढ़ाने का सुझाव दिया। वहीं, तरुण भाटिया ने आगामी मार्च में होने वाले ‘लार्वी गेट’ कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी साझा की।  

अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने सभी अतिथियों और एजेंट्स का धन्यवाद किया और संगठन की सदस्यता लेने का अनुरोध किया। शिक्षा और जनसंपर्क चेयरमैन राकेश अग्रवाल ने जागरूकता से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी दी।  

इस सफल कार्यक्रम में 500 से अधिक रियल एस्टेट एजेंट्स, स्टेकहोल्डर्स और बैंकिंग चैनल पार्टनर्स ने भाग लिया। आयोजकों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम भोपाल के नागरिकों और रियल एस्टेट उद्योग के विकास के लिए आवश्यक हैं।  

यूजफुल टूल्स
QR Code Generator

QR Code Generator

Age Calculator

Age Calculator

Word & Character Counter

Characters: 0

Words: 0

Paragraphs: 0